कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज : ओरियंटेशन डे कार्यक्रम में छात्राओं को किया जागरूक
"शिक्षा सही गलत में अंतर स्पष्ट करने के साथ अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करती है। शिक्षा का अर्थ केवल रोजगार प्राप्त करना ही नहीं है बल्कि इसको अपने नैतिक आचरण में ढालना भी है : प्रोफेसर सारिका दुबे" लखनऊ। राजधानी के कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज आलमबाग की प्राचार्या प्रोफेसर सारिका दुबे के कुशल मार्गदर्शन में "कॉलेज ओरियंटेशन डे" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रोफेसर सारिका दुबे ने कहा कि स्वतंत्रता के साथ-साथ दायित्व और कर्तव्य का निर्वहन करना पड़ता है। शिक्षा सही और गलत में अंतर स्पष्ट करती है और साथ ही एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण भी करती है। शिक्षा का अर्थ केवल रोजगार प्राप्त करना ही नहीं है बल्कि इसको अपने नैतिक आचरण में ढालना भी है। उन्होंने प्रेरक उदाहरण के माध्यम से छात्राओं को अभिप्रेरित भी किया। इसके बाद महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय के साथ विभागावार सभी शिक्षिकाओं का औपचारिक परिचय देते हुए उनके द्वारा विभिन्न समितियों (स्पोर्ट्स क्लब, UPRTOU, अनुशासन समिति, छात्रवृत्ति समिति, एनएसएस, एनसीसी, विवेकानंद यूथ बिग्रेड, रिसर्च एंड डे...