इजरायल अपने दुश्मनों को दूसरे देशों में भी जाकर पहुंचाता है जहन्नुम, हमास का हनियेह मारा गया
नई दिल्ली। हमास के थोपे गए युद्ध में उलझे इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में छिपे बैठे अपने एक बड़े दुश्मन को मार गिराया है। फिलिस्तीन आतंकवादी समूह हमास का नेता इस्माइल हनियेह अपने कुनबे के साथ ईरान सरकार की सरपरस्ती में वहां से अपने संगठन के काम को अंजाम दे रहा था।
7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमास के आतंकी हमले के बाद से इजरायल लगातार गाजा पट्टी में हमास और उसके सहयोगियों पर हमलावर बना हुआ है। इस दर्दनाक युद्ध में इजरायल को Iran समर्थक आतंकी संगठन हिजबुल्ला तक से मुकाबला करना पड़ रहा है।
इजरायल की विश्व प्रसिद्ध खुफिया एजेंसी मोसाद ने अपने अधिकृत X (ट्विटर) हैंडल Mossad Commentary से एक ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। ट्वीट में फोटो के साथ कहा गया है, 'हमास ने पुष्टि की है कि ईरानी राष्ट्रपति के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद हनियेह को तेहरान में उनके आवास पर मार दिया गया था।'


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें