राजनीतिक हिस्सेदारी पाने को स्वर्णकार समाज चलाएगा अभियान


लखनऊ। राजनीतिक हिस्सेदारी पाने के लिए बुधवार को लखनऊ के गोमती नगर में स्वर्णकार समाज (सुनार समाज) की एक बैठक हुई। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्वर्णकार समाज के जागरूक लोग इकट्ठा हुए। इसमें आजादी के 75 वर्ष बाद भी स्वर्णकार समाज को जनसंख्या के अनुपात में विभिन्न राजनीतिक दलों में राजनितिक अधिकार नहीं मिलने पर चिंता जताई गई।

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इस बैठक में 25 से ज्यादा जिलों के प्रमुख स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। लखनऊ से मनीष कुमार वर्मा, पीएल सोनी, ज्योति सोनी, राजेश सोनी व रामबाबू रस्तोगी, बदायूं से आकाश वर्मा, खलीलाबाद से श्याम सुन्दर वर्मा, प्रयागराज से शिव शंकर वर्मा, देवरिया से नीरज वर्मा, पंकज वर्मा, अजय वर्मा, वाराणसी से सत्यनारायण सेठ, बहराइच से पंकज वर्मा, भदोही से राकेश वर्मा, फिरोजाबाद से संजय वर्मा, बस्ती से अजय वर्मा, सिद्धार्थनगर से शिव कुमार वर्मा, अम्बेडकर नगर से साहिल सोनी आदि समाज के लोग उपस्थिति रहे।

हर जिले में कमेटी बनाकर चलाएंगे जनसंपर्क अभियान
इसमें क्या किया गया कि हर 15 दिन में स्वर्णकार समाज की बड़ी बैठक प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। स्वर्णकार समाज के 20 से 25 कमेटी मेंबर बनाकर पूरे प्रदेश के सभी जिलों में जनसम्पर्क अभियान चलाएंगे। स्वर्णकार समाज के राजनितिक अधिकारों की प्राप्ति होने तक समाज को जागरूक करने और एकजुट कर सक्रिय करने का अभियान जारी रहेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा