ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की अफसरी छिनी, UPSC ने भविष्य के लिए कर दिया यह हाल
नई दिल्ली। ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर महाराष्ट्र में अपनी तैनाती के दौरान विवादास्पद आचरण की वजह से सुर्खियों में आई थीं। उनके माता-पिता का भी विवादास्पद आचरण सामने आया था। पूजा खेडकर के विवादास्पद आचरण और हरकतों के बाद मामले के तूल पकड़ने पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उन पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए उनकी अफसरी छीन ली है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक UPSC ने विवादित पूजा खेडकर की भारतीय प्रशासनिक सेवा की उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी है। यही नहीं यूपीएससी ने पूजा खेडकर के भविष्य की सभी परीक्षाओं और चयनों से स्थायी रूप से रोक भी लगा दी है। पूजा खेड़कर के विवादास्पद आचरण के सामने आने के दौरान उनके पास अकूत संपत्ति होने और विकलांगता संबंधी फर्जी प्रमाण पत्र यूपीएससी में लगाने के आरोप भी उन पर लगे थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें