सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा को लेकर DCP साउथ से मिला सर्राफा एसोसिएशन


लखनऊ। सर्राफा कारोबारियों से होने वाली लूटपाट और उनकी सुरक्षा को लेकर सोमवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के DCP साउथ से लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। एसोसिएशन ने DCP साउथ को अपनी चिंताओं से अवगत कराया।

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा यह जानकारी दी है। मनीष कुमार वर्मा लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के भी अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई बार सर्राफा व्यापारियों के साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा किए जाने वाले अमानवीय बर्ताव की बात भी डीसीपी साउथ के समक्ष रखी गई। उन्होंने बताया कि डीसीपी साउथ ने सर्राफा एसोसिएशन की समस्याओं को सुनने के बाद उसके समाधान का आश्वासन दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा