स्कूली बच्चों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, एक छात्र की मौत, 15 घायल
- पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को इजाल के लिए पहुंचाया जिला अस्पताल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसों के क्रम में आज बलिया जिले में एक और बड़ा सड़क हादसा हो गया। शनिवार सुबह माल्देपुर के पास स्कूली बच्चों को ले जा रही एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी। इसमें एक स्कूली छात्र की मौत हो गई और 15 बच्चे घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पिकअप वैन से घायलों बच्चों को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दो गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे में पिकअप चालक भी घायल हुआ है।
हादसा होते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। यह सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पहुंचे। पुलिस की मदद से घायल बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चालक को कड़ी मशक्कत करने के बाद पिकअप से बाहर निकाला गया। छात्रों का इजाल जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर और अन्य अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की जांच में जुट गई है।
बलिया के जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्ष्यकार ने बताया कि बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी नारायणपुर के पास आज सुबह स्कूली बच्चों की एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई। इसमें एक छात्र की मौत हो गई और 15 अन्य छात्र घायल हो गए।
डीएम ने बताया कि एक बच्चे को अस्पताल में ब्रेन डेड अवस्था में लाया गया था। तीन से चार बच्चों की हालत गंभीर है। इसमें दो बच्चों को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। सभी डॉक्टर की टीम उपचार कर रही है। एक स्थानीय के मुताबिक, फेफना क्षेत्र से बड़ी संख्या में पढ़ने के लिए नागा जी पब्लिक स्कूल, माल्देपुर आते हैं।
शनिवार को फेफना तिराहे पर सभी इकट्ठा होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। एक पिकअप तिराहे पर आई और सभी बच्चे इसमें बैठकर स्कूल के लिए चले गए। पिकअप बलिया की ओर कुछ दूर गई ही थी कि एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें चालक सहित सभी 15 बच्चे घायल हो गए। जिला अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति बनी रही। घायल बच्चों के माता पिता यहां पहुंचे। हर परिवार अपने बच्चे को खोजने में परेशान रहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इस घटना को संज्ञान में लिया है। मृतक छात्र के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही घायल छात्रों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें