काली कमाई में लिप्त वर्दीधारियों पर ‘खाकी’ का वार

 

  • एडीजी जोन वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ रेंज ने 25 जुलाई की भोर में की छापेमारी
  • यूपी के बलिया में पुलिसकर्मियों के अवैध वसूली के इस रैकेट के खुलासे से सभी दंग
  • डेढ़ करोड़ रुपये महीने के वसूली के धंधे में सीओ-एसओ समेत 19 पुलिसकर्मी सस्पेंड
  • यूपी-बिहार बॉर्डर पर भरौली तिराहा वसूली रैकेट मामले में एसपी व एएसपी हटाये गये

लखनऊ। वर्दीधारियों के द्वारा वसूली रैकेट चलाने का यह ऐसा मामला है, जिसके खुलासे के बाद सभी दंग हैं। यूपी-बिहार बॉर्डर के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के भरौली तिराहा पर ट्रकों से खुलेआम हर महीने डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर इस मामले संलिप्त सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। आलाधिकारियों और सियासी दलों के इलाकाई नेताओं की आंख-नाक के नीचे हर दिन पांच लाख रुपये की काली कमाई के इस धंधे की जानकारी पर डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर हुई छापेमारी में वर्दीधारियों के वसूली रैकेट का खुलासा हुआ है।

भोर में की गई छापेमारी

यूपी-बिहार बॉर्डर पर भरौली तिराहा पर 25 जुलाई की भोर में वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीयूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ रेंज वैभव कृष्ण ने अपनी टीमों के साथ छापेमारी की। बलिया जिले के नरही थाने की पुलिस की काली कमाई के इस रैकेट में शामिल पुलिस कर्मियों व वसूली मददगारों को वसूली रजिस्टर, 14 मोटर साइकिलों और चार दर्जन से ज्यादा मोबाइल व नकदी के साथ दबोचा गया। वसूली रैकेट को पकड़ने के लिए एडीजी जोन और डीआईजी रेंज टीम के साथ बुधवार की रात 12 बजे ही पंहुच गये थे। इसके बाद सटीक सूचना मिलते ही भोर में छापेमारी कर दी गई।

बाद में मीडिया को DIG आजमगढ़ रेंज ने वैभव कृष्ण ने बताया कि हर दिन एक हजार ट्रक यूपी से बिहार आते-जाते हैं। प्रत्येक ट्रक 500 रुपये पुलिस कर्मियों को देती थी। मतलब, नरही थाने की एक दिन की वसूली पांच लाख और एक महीने में डेढ़ करोड़ करोड़ रुपये हो रही थी।

विक्रांत वीर बलिया के नए एसपी

बलिया जिला पुलिस वसूली मामले की प्रारंभिक रिेपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को मिलने के बाद SP देवरंजन वर्मा और ASP दुर्गा प्रसाद तिवारी को हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है। CO शुभ सुचित और एसओ पन्नेलाल, कोरंटाडीह चौकी के प्रभारी सहित 19 पुलिसकर्मियों को निलम्बित करने के साथ सीओ, थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज की संपत्तियों की विजिलेंस जांच के आदेश दिये गये हैं। विक्रांत वीर को बलिया का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीयूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ रेंज वैभव कृष्ण ने छापेमारी के दौरान मौके से दो पुलिसकर्मी समेत डेढ़ दर्जन लोगों को पकड़ा है। इस छापेमारी के दौरान नरही थानाध्यक्ष पन्नेलाल फरार हो गए। उनका कमरा सील कर दिया गया है। पुलिस कर्मियों के बैरक भी खंगाले गए। इस मामले में थानाध्यक्ष समेत 23 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया है कि दो पुलिसकर्मी समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 37,500 नकदी बरामद हुई है।

ट्रक का यह माल था वसूली जरिया

यूपी और बिहार सीमा पर स्थित भरौली तिराहा पुलिस की वसूली के लिए बेहद चर्चित है। इलाके में बच्चा-बच्चा इस बात को जनता है। बिहार के बक्सर से आने वाले लाल बालू, कोयला, गिट्टी और यहां से गुजरने वाले मवेशी लदे वाहन, ओवरलोड ट्रकों और अवैध शराब के वाहनों से यहां वसूली की शिकायतें मिली रही थीं। वसूली करने के लिए पुलिसकर्मियों ने लोकेशन देने वालों को तैनात कर रखा था। यहां ट्रकों से वसूली के चलते गाजीपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक 18 किमी जाम लम्बा लगता जाता था।

भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित पुलिस कर्मियों और वसूली गिरोह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 111, 309 (4), 310 (2), 61 (2), 318, 7 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ डीआईजी कार्यालय के इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। इनसे जुड़े लोगों पर भी सख्त कार्रवाई करने के लिए भी पुलिस टीमों को लगा दिया गया है।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा