यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, योगी ने नए मंत्रियों का कराया परिचय


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के सोमवार से शुरुआत के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने चार नए कैबिनेट मंत्रियों का सदन से परिचय कराया। ओम प्रकाश राजभर, अनिल कुमार, सुनील शर्मा व कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान नए मंत्री के रूप में सदन पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का सदन से परिचय कराया। माता प्रसाद पांडेय सात बार के विधायक और दो बार विधानसभा अध्यक्ष का पद पर रह चुके हैं।

सदन शुरू होते ही सपा विधायकों ने हंगामा किया और बिजली कटौती, कानून व्यवस्था, किसानों के मुद्दे को लेकर वेल में विपक्ष पहुंचा। हाथों में तख्तियां लेकर हंगामा नारेबाजी की। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष संग विधान भवन स्थित समिति कक्ष का उद्घाटन किया। सीएम योगी आदित्य नाथ ने विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया।

विधानमंडल के मानसून सत्र प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई दी। सीएम योगी ने पुष्पगुच्छ देकर नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं। सीएम ने विश्वास जताया कि मानसून सत्र के सकुशल संचालन में विपक्ष भी बहुमूल्य योगदान देगा। वहीं मुख्यमंत्री ने मानसून सत्र प्रारंभ होने के पूर्व विधान भवन स्थित नवनिर्मित समिति कक्ष का भी उद्घाटन किया। 

सीएम योगी आदित्य नाथ ने 'उत्तर प्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष सतीश महाना के दो वर्ष स्मारिका का विमोचन भी किया।मुख्यमंत्री ने विधानभवन के गलियारे में सभी का अभिवादन भी स्वीकार किया।

इन कार्यक्रमों के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, मयंकेश्वर शरण सिंह, कांग्रेस विधायक अनुराधा मिश्रा 'मोना', सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, संग्राम सिंह यादव, जयकुमार सिंह जैकी, आकाश सक्सेना, प्रेम सागर पटेल आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा