राहुल मिले और दिक्कतों को समझा, 24 घंटे में यूपी के रामचैत को मिल गई मशीन
लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कल यूपी के सुल्तानपुर में जिस मोची परिवार से मुलाकात कर उसकी काम की जरूरतों और दिक्कतों को समझा था, उसके लिए 24 घंटे के अंदर हाथ के बजाय मशीन से जूते को सिलने का इंतजाम कर दिया। रायबरेली से कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने उसे जूते सिलने की मशीन शनिवार को भिजवा दी।
राहुल गांधी कल यूपी में थे। शुक्रवार को अपने काफिले के साथ जा रहे राहुल शुक्रवार (कल) को सुल्तानपुर में मोची रामचैत से मिले थे। वहां उन्होंने उनसे काम की बारीकियों और दिक्कतों को समझा था। अब राहुल ने उन्हें जूते सिलने की मशीन भिजवाई है। कांग्रेस पार्टी ने इस जानकारी और फोटो को ट्वीट कर कहा, 'अब रामचैत जी को जूते की सिलाई में आसानी होगी।'

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें