राहुल के बचाव में अखिलेश ने सदन में सीधे अनुराग ठाकुर पर कर दिया हमला
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बिना किसी का नाम लिये जाति संबंधी सवाल उठाने पर हंगामा मचा हुआ है। मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में जब अनुराग ठाकुर ने यह बात कही कि जिन्हें अपनी जाति का पता नहीं वह जाति जनगणना की बात करते हैं, तो इस पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जवाब देने के बाद समाजवादी पार्टी के संसदीय दल के नेता अखिलेश यादव उन पर हमलावर हो उठे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्पीकर की कुर्सी पर बैठे जगदंबिका पाल से कहा कि सभापति महोदय मैं इनसे यह पूछना चाहता हूं कि किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं? इससे पहले अखिलेश ने कहा कि यह बड़े दल के नेता हैं, मंत्री रहे हैं। बेहद आक्रामक अंदाज में अखिलेश ने कहा कि बात महाभारत, शकुनि से होते हुए दुर्योधन तक आ गई है। और फिर अनुराग ठाकुर पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं?

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें