डेढ़ करोड़ रुपये हर महीने कमाई वाले थाने का फरार SO गिरफ्तार


लखनऊ/बलिया। यूपी में डेढ़ करोड़ रुपये हर महीने कमाने को लेकर चर्चा में आए बलिया जिले के नरही थाने के फरार SO पन्नेलाल कनौजिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बलिया में बीती 25 जुलाई की भोर में एडीजी जोन वाराणसी और DIG आजमगढ़ रेंज की टीमों की छापेमारी के दौरान मौके से पन्नेलाल कनौजिया फरार हो गया था। इस छापामारी के दौरान सिपाहियों सहित वसूली में सहयोग करने वाले अन्य लोगों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था।

काली कमाई में लिप्त वर्दीधारियों पर ‘खाकी’ का वार

पुलिस की टीम वसूली रैकेट के सरगना पन्नेलाल कनौजिया को तलाश कर रही थी। यूपी-बिहार सीमा पर हो रही वसूली के आरोप में निलंबित किए गए नरही थाने के पूर्व प्रभारी पन्नेलाल कन्नौजिया को आजमगढ़ जिले की स्वाट व गोला थाना पुलिस ने रविवार की दोपहर गोरखपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। 

एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया और डीआइजी आजमगढ़ रेंज वैभव कृष्ण ने 25 जुलाई को बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के यूपी-बिहार बॉर्डर के भरौली तिराहा पर छापेमारी कर तीन पुलिसकर्मी सहित 16 दलालों को गिरफ्तार किया था। वसूली के आरोप में पहले नरही थाने की कोरंटाडीह चौकी का पूरा स्टाफ निलंबित किया गया।

बलिया के एसपी देवरंजन वर्मा व एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी को रात में ही जिले से हटाकर प्रतीक्षारत करने के साथ ही सीओ शुभ सुचित को निलंबित कर दिया गया। फरार चल रहे निलंबित थाना प्रभारी पन्नेलाल कन्नौजिया की तलाश में छापेमारी चल रही थी। रविवार की सुबह आजमगढ़ जिले की स्वाट व गोला थाना प्रभारी गोरखपुर जिले के भरसी गांव में स्थित पन्नेलाल कन्नौजिया के घर पहुंचे। परिजनों से टीम ने पूछताछ शुरू की तो परिजनों ने स्वाट टीम से पन्नेलाल की बात कराई। इसके बाद उसने बताया कि परिवार को परेशान मत करिये, घर आ रहा हूं। फिर बाइक से पन्नेलाल घर पहुंचा तो टीम उसे कब्जे में लेकर चली गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा