अपर परिवहन आयुक्त ने RTO कार्यालय का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश

  • राजस्व वसूली, महिलाओं के लिए शौचालय, पीने के लिए पानी, साफ-सफाई, फाइलों के रखरखाव के लिए  अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त ने शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले कार्य कराने आए आवेदकों से उनके कार्यों के विषय में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुचारु रूप कार्य करने के निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिया कि आवेदकों का कार्य समयानुसार कराया जाए, उनके किसी प्रकार के कार्य में हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने सारथी भवन में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आए आवेदकों से उनके कार्य की जानकारी ली। डीएल बनवाने आए आवेदकों से पूछा कोई शिकायत समस्या हो तो बताएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, पीने का पानी, महिला शौचालय व फाइलों के रखरखाव की व्यवस्था दुरुस्त कराने के एआरटीओ प्रशासन पीके सिंह को निर्देश दिए।

कार्यालय अवधि में सभी आई कार्ड लगायें

उन्होंने कार्यालय में स्वच्छता बनाये रखने के साथ अफसरों व कर्मचारियों को समय से आने के निर्देश दिये। वहां पर मौजूद सभी कर्मचारियों को कार्यालय अवधि में आई कार्ड लगाने की हिदायत दी। साथ ही कार्यालय परिसर में किसी भी स्तर से अवैध या बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर अंकुश लगाने को भी कहा। जुलाई महीने में राजस्व वसूली कराने के सख्त निर्देश दिये।

इस दौरान आरटीओ प्रशासन संजय कुमार तिवारी, आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह, आरआई प्रशांत सहित अन्य परिवहन अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा