राहुल ने मिडिल क्लास का जिक्र कर सरकार को घेरा


नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बजट पर सोमवार को अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने इस दौरान मिडिल क्लास की अनदेखी का आरोप लगाते हुए इसका जिक्र कर सरकार को घेरा। इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल भी उठाए।

बाद में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के अधिकृत X (ट्विटर) हैंडल से मिडिल क्लास और जातिगत जनगणना के मुद्दे से जुड़े हुए ट्वीट और उसके साथ बजट से पहले के वित्त मंत्रालय के हलवा वितरण संबंधी फोटो को भी जारी किया गया। राहुल गांधी ने कहा है कि देश का मिडिल क्लास शायद इस बजट से पहले प्रधानमंत्री को सपोर्ट करता था। जब प्रधानमंत्री ने कोरोना के समय उनसे थाली बजवाई, तो उन्होंने थाली बजाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोबाइल की लाइट जलाओ तो लाइट जलाई लेकिन इस बजट में आपने उसी मिडिल क्लास की पीठ में छुरा भोंका। प्रधानमंत्री ने Indexation और Capital gain tax बढ़ाकर मिडिल क्लास पर प्रहार किया।

 जातिगत जनगणना को हकीकत बनाएंगे

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, आज संसद में जब मैंने जातिगत जनगणना की बात उठाई तो वित्त मंत्री ने हंस कर इस गंभीर विषय का उपहास किया। देश की 90% आबादी के जीवन से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर ऐसी उपेक्षापूर्ण प्रतिक्रिया ने भाजपा की मंशा, मानसिकता और नीयत से पर्दा हटा दिया है।मैं  भाजपा को बता देना चाहता हूं कि हम हर कीमत पर जातिगत जनगणना को हकीकत बना कर वंचितों को न्याय दिलाएंगे।INDIA देश का X-Ray सामने ला कर रहेगा।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा