Video - संसद की कवरेज करने वाली मीडिया बैठा दी गई शीशे के कमरे में, जानिये क्यों!


नई दिल्ली। मॉनसून सत्र के दौरान बजट सेशन की कवरेज के लिए पहुंचे मीडिया को सोमवार को संसद परिसर में अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। अभी तक 'मकर द्वार' पर पक्ष और विपक्ष के सांसदों व मंत्रियों से बाइट-फोटो लेने और अपने सवालों का जवाब पाने वाले मीडिया कर्मियों को अब यहां एक शीशे के कमरे में बैठा दिया गया है। सभी मीडिया कर्मी यहीं से सभी को आते-जाते देखेंगे। पहले की तरह उन्हें मीडिया कार्य करने की इजाजत नहीं है। 


राहुल ने सदन में मुद्दा उठाया

हालांकि इसका विरोध भी हुआ परंतु कुछ देर बाद सभी को खामोश हो जाना पड़ा। संसद पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शीशे के कमरे में बैठे मीडिया कर्मियों से मिले। बाद में राहुल ने लोकसभा अध्यक्ष के सामने यह मुद्दा उठाते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया और इस पर चिंता जताई। बाद में कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर राहुल और media की फोटो के साथ इसे ट्वीट भी किया।

पीसीआई ने स्वीट किया

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर ट्वीट कर कहा, पत्रकारों ने परिसर में अपने आंदोलन पर प्रतिबंध के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन किया और उन्हें "मकर द्वार" के सामने खड़े होने के लिए भी हटा दिया गया। इस द्वार पर वे सभी पक्षों के सांसदों से बातचीत करते थे। हम उन पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने की मांग करते हैं।'

जानकारों का कहना है कि विपक्षी सांसद संसद परिसर में ही सरकार के तमाम मुद्दों की बखिया उधेड़ने लगते थे। इलेक्ट्रॉनिक चैनल और सोशल मीडिया पर यह मुद्दे आनन-फानन में सभी जगह फैल जाते थे। जिससे काफी असहज स्थिति का सामना करना पड़ता था। इसी नाते 'मकर द्वार' से सभी को हटाकर यहां शीशे के एक कमरे में बैठा दिया गया है।


#Parliament #Monsoon Session #Budget Session #BJP #Modi Government #NDA Government #Rahul Gandhi #Media #Electronic Channel #Social Media #PCI #Makar Dwar

#संसद #मानसून सत्र #बजट सेशन #बीजेपी #मोदी सरकार #एनडीए सरकार #राहुल गांधी #मीडिया #इलेक्ट्रॉनिक चैनल #सोशल मीडिया #पीसीआई #मकर द्वार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा