वाहनों के फिटनेस के साथ ड्राइवरों के स्वास्थ्य की होगी नियमित जांच : दयाशंकर सिंह
- वाहनों के परीक्षण एवं प्रमाणीकरण केन्द्र का उद्घाटन, चालकों काे मिलेगी स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा
लखनऊ। राजधानी में परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के परीक्षण एवं प्रमाणीकरण केन्द्र का उद्घाटन किया गया। जिसमें वाहनों की फिटनेस के साथ-साथ चालकों काे स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा भी मुहैया होगी। इस मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण से बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुचने मेें मदद होगी। साथ ही चालक भी सुरक्षित होंगे।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि लखनऊ मे फिटनेस सेन्टर के खुलने से और अधिक संख्या में वाहनों की जांच हो सकेगी। साथ ही चालकों की सामान्य बीमारियां जैसे- ब्लड प्रेशर, शुगर आदि के साथ उनका नेत्र परीक्षण भी हो सकेगा। चालकों को निःशुल्क आंख का चश्मा भी मुहैया कराया जायेगा।
परिवहन मंत्री ने बताया कि जांचोपरान्त चालकों की कॉउन्सलिंग भी की जायेगी। चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ में इस तरह का पहला केन्द्र खोला गया है, जहां नियमित जांच की सुुविधा उपलब्घ होगी।

.jpg)

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें