Video - चंद्रशेखर की ये फोटो-वीडियो बनी मीडिया को शीशे के कमरे में बिठाने की वजह!
नई दिल्ली। मॉनसून सत्र के दौरान 29 जुलाई को संसद की कवरेज करने के लिए पहुंचे मीडिया को जब वहां परिसर में बने एक शीशे के कमरे में बैठने को जगह दी गई, तब यह सवाल भी उठा कि अचानक ऐसा क्या हो गया जिसकी वजह से मीडिया कर्मियों को 'मकर द्वार' के बजाय अब यहीं से अपनी कवरेज करनी पड़ेगी।
दरअसल, अभी तक 'मकर द्वार' पर रहते हुए मीडिया कर्मी पक्ष-विपक्ष के सांसदों तथा मंत्रियों से विभिन्न विषयों पर फोटो-बाइट कर लेते थे। सोमवार 29 जुलाई को ऐसा करने को नहीं मिल सका। तब सभी का ध्यान पीछे की घटनाओं की तरफ गया। फिर यह माना गया कि बीती 26 जुलाई को यूपी के नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट के सांसद चंद्रशेखर आजाद जिस तरह से अपने मुद्दे उठते हुए मीडिया से मुखातिब हुए थे, उसी से उपजी स्थितियां ही मीडिया की मौजूदा व्यवस्था की तरफ संकेत कर रही हैं।
आजाद समाज पार्टी काशीराम के अध्यक्ष और भीम आर्मी के अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद के मुद्दे को मीडिया में स्थान देने को ही इसकी तात्कालिक वजह माना जा रहा है।
#Parliament #New Parliament House #Monsoon Session #Makar Dwar #Media #Media Personnel #Electronic Channel #Social Media #Azad Samaj Party #Chandrashekhar #Bhim Army #Media Byte #Lok Sabha #Dalit Murder
#संसद #नया संसद भवन #मानसून सत्र #मकर द्वार #मीडिया #मीडिया कर्मी #इलेक्ट्रॉनिक चैनल #सोशल मीडिया #आजाद समाज पार्टी #चंद्रशेखर #भीम आर्मी #मीडिया बाइट #लोकसभा #दलित हत्या


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें