Video - राहुल को जाति के मुद्दे पर निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में घेरा
नई दिल्ली। जाति और जाति जनगणना के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के वार-पलटवार के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अपने सवालों से घेर लिया। निर्मला सीतारमण ने राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट का मुद्दा उठाते हुए स्पीकर ओम बिरला की तरफ मुखातिब होते हुए विपक्ष की सीट पर बैठे राहुल गांधी और अन्य विपक्ष के नेताओं से पूछा कि इन दोनों में कितने एससी और ओबीसी हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लिस्ट को लोकसभा में पढ़ते हुए राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट में पांच और राजीव गांधी फाउंडेशन में नौ लोगों के होने की बात कही। केंद्रीय वित्त मंत्री ने दावे के साथ कहा कि इनमें से कोई भी एससी या ओबीसी नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी के 'हलवा' वाले बयान का भी जिक्र कर कहा कि इस पर उन्होंने अपने सिर पर हाथ रख लिया तो ट्रोल आर्मी ने उन्हें ट्रोल किया।
निर्मला सीतारमण के इस हमलावर रुख के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के करीब समाजवादी पार्टी संसदीय दल के नेता अखिलेश यादव के अलावा विपक्ष के अन्य नेता भी बैठे हुए थे। वित्त मंत्री के SC-OBC को लेकर सवाल पूछने पर NDA की लॉबी की तरफ शेम-शेम के नारे लगाए गए।
#Lok Sabha #Finance Minister #Nirmala Sitharaman #Rahul Gandhi #Halwa Ceremony #Budget Session #Leader of Opposition #Congress #Samajwadi Party #Akhilesh Yadav #SC #OBC #Rajiv Gandhi Foundation #Rajiv Gandhi Charitable Trust #Om Birla #Speaker

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें