योगी सरकार ने 12,909 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में 12,909 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। यह राशि मूल बजट का 1.6 प्रतिशत है।

विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट का ब्योरा देते हुए कहा कि संस्कृति विभाग के लिए 75 करोड़ रुपये, यूपी में नए पुल निर्माण के लिए बजट जारी करने के साथ आगामी प्रयागराज के कुंभ मेले के लिए 1000 बसों का इंतजाम भी किया जाएगा। अनुपूरक बजट में माध्यमिक स्कूलों में आईटीसी लैब के लिए भी धनराशि की व्यवस्था की गई है। रोजगार मिशन के लिए अनुपूरक बजट में 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा