राहुल ने भरी हुंकार, ‘न्याय दिलवा कर रहूंगा’
- लोको पायलट्स ने उनकी समस्याओं को आवाज देने के लिए नेता प्रतिपक्ष का आभार जताया
लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक केस के सिलसिले में यूपी आने पर सुल्तानपुर में लोको पायलट्स की समस्याओं और उसके समाधान की प्रगति को जानने के लिए फिर मुलाकात की। लोको पायलट्स ने शुक्रवार को इस दौरान उनकी समस्याओं को उठाने के लिए राहुल का आभार जताते हुए कहा कि उनका मुद्दा उठाने के बाद अब उनकी समस्याओं की तरफ देखा जा रहा है।
लोको पायलट्स ने इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन दिया। जिस पर राहुल ने उनके काम करने की स्थितियों पर चिंता जताते हुए उसमें सुधार के लिए आवाज उठाने का भरोसा दिया। राहुल ने आश्वस्त किया कि लोको पायलट्स की कमी और उन्हें अभी तक नहीं मिली जरूरी सुविधाओं को दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
लोको पायलट्स से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट भी किया। ट्वीट में कहा, “आज सुल्तानपुर में, लोको पायलट्स से फिर से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार अब उनके अधिकारों और सुविधाओं को लेकर थोड़ी जागृत हुई है। आप सभी को यह भरोसा दिलाता हूं कि मैं इसी तरह आपकी आवाज बुलंद करता रहूंगा और आपको न्याय दिलवा कर रहूंगा।”
#Rahul #Congress #Rahul Gandhi #LocoPilots #AC #Toilet #Railway #Indian Railways #Central Government #Lok Sabha #Leader of Opposition #Train Accident
#राहुल #कांग्रेस #राहुल गांधी #लोको पायलट्स #एसी #टायलेट #रेलवे #भारतीय रेल #केंद्र सरकार #लोकसभा #नेता प्रतिपक्ष #ट्रेन एक्सीडेंट

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें