आजमगढ़ मंडल में निजी बसें फर्जी टिकट काटकर सरकार को लगा रहीं चूना
लखनऊ। यूपी के आजमगढ़ मंडल में निजी बसों की भरमार। ये बसें रात और दिन चलती हैं लेकिन जिस रूट और जिस समय यह बस चलती हैं, उस समय सरकारी बसें नहीं चलतीं। निजी बस संचालक उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से टिकट काटकर सरकारी बसों के बराबर किराया वसूलते है और प्रतिदिन सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं। हाल यह है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही करने के बजाय अपनी आंखें बंद कर रखी हैं।
आखिर इससे किसको लाभ हो रहा है? इस गड़बड़ घोटाले में कौन-कौन शामिल है? जबकि आजमगढ़ मंडल परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का क्षेत्र है और मंत्री ने सड़क पर चलती ओवरलोड व खड़ी बसों को पकड़ने के साथ कार्यवाही करते हुए उन्हें हिदायत भी दी है। इसके बावजूद अधिकारियों को कोई परवाह नहीं, जिससे यूपी में लगातार सड़क हादसों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। ऊपर से निजी बसों की इस तरीके की लूट को रोकने के लिए गंभीर प्रयास नहीं करने से सरकार को राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें