संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिहाद की मध्य युगीन अवधारणाओं पर लगे विराम : विहिप

चित्र
  बरेली। विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार ने कहा कि जिहाद की मध्य युगीन अवधारणाएं धार्मिक उन्माद को बढ़ा रही हैं। ये विश्व शांति व मानवता के लिए गंभीर चुनौती है, जिनका मुकाबला सम्पूर्ण विश्व के सभ्य समाज को करना होगा चाहे उसकी कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े। उन्होंने उदयपुर कांड के आरोपियों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई तथा 06 माह में फांसी के द्वारा पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग भी की।       विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार  उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या व देश में बढ़ती सांप्रदायिक कट्टरता के विरोध में उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित बजरंग दल के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। महानगर इकाई ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया।    बरेली के लल्ला मार्केट स्थित श्री कृष्ण लीला स्थल पर हुए इस प्रदर्शन में उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना धार्मिक उन्माद का ही परिणाम है। इस्लाम का एक वर्ग जिहाद को जिस प्रकार समझता है, वह बेहद खतरनाक है। उसे लगता है कि गैर इस्लामिक ल...

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम की शपथ ली

चित्र
  राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में सादे समारोह में दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अब एकनाथ शिंदे बन गए हैं, जबकि महाराष्ट्र पहले मुख्यमंत्री रह चुके भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली। ठाणे से विधायक एकनाथ शिंदे के बाद फडणवीस को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार शाम 7ः30 बजे राजभवन में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।  एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनने के लिए समर्थन देने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने दिन में मीडिया से पहले कहा था कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे। फडणवीस का कहना है कि वे सरकार से बाहर रहेंगे लेकिन सरकार को पूरा सहयोग करेंगे। हालांकि बाद में बीजेपी खेमे की रणनीति बदल गई और फडणवीस ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ग्रहण की। बीजेपी के 106 विधायकों और शिवसेना के 40 बागी व समर्थन दे रहे 10 अन्य विधायकों के सहयोग से राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले एकनाथ शिंदे सतारा जिले के मूल निवासी हैं। सतारा से मुख्यमंत्री...

उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद और एमएलसी सीट से इस्तीफा दिया

चित्र
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की बात करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख के बेटे को आपने इस तरह से हटाने और धोखा देने का काम किया है, तो ठीक है मैं इस पाप को भोगने के लिए तैयार हूं।  बुधवार 29 जून को सुप्रीम कोर्ट का फ्लोर टेस्ट को नहीं रोकने का फैसला आने के तुरंत बाद ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। देर रात फेसबुक लाइव के जरिये जनता से रूबरू हुए उद्धव ठाकरे ने अपनी एमएलसी सीट से त्यागपत्र देने का ऐलान किया। उनका इस्तीफा लेकर उनकी पार्टी के नेता अनिल परब राजभवन पहुंचे, जहां राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को उनका त्यागपत्र सौंपा।  शिवसैनिकों का खून बहते नहीं देख सकता   फेसबुक लाइव पर संबोधन के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि यहां पैरा मिलिट्री लगा दी गई है, कल को मिलिट्री भी लगाई जा सकती है। मैं अपने शिवसैनिकों का खून बहते हुए नहीं देख सकता, इसलिए मैं तुरंत पद छोड़ रहा हूं। मैंने मुख्यमंत्री का बंगला पहले ही छोड़ दिया था। मुझे...

महाराष्ट्र में 30 जून को ही होगा फ्लोर टेस्ट, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुनी महाविकास अघाड़ी सरकार की गुहार

चित्र
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट रुकवाने के लिए बुधवार को शीर्ष अदालत पहुंची महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फ्लोर टेस्ट कराने के फैसले पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि 30 जून को ही बहुमत साबित करना होगा। महाराष्ट्र में सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश देते हुए राज्यपाल के आदेश पर रोक नहीं लगाई है। गुरुवार 30 जून को सुबह 11 बजे से महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र शुरू होगा और उसमें दोनों पक्षों के विधायक शामिल होंगे। शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र विधानसभा से जुड़े अन्य कानूनी मुद्दों पर 11 जुलाई को सुनवाई करने की बात कही है। 

आम आदमी पार्टी ने यूपी को 08 जोन में बांटा, आठ जोन अध्यक्षों को दी जिम्मेदारी

चित्र
आम आदमी पार्टी ने यूपी में बनाए 07 हजार वार्ड प्रभारी, तीन हजार वार्ड कमेटी बनाई उत्तर प्रदेश में पार्टी ने नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला प्रभारी बनाने का भी अभियान शुरू किया लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार का काम तेज करते हुए प्रदेश को 08 जोन में बांटकर सभी आठ जोन अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंप दी है। पार्टी ने आठ जोन अध्यक्षों के नाम घोषित करते हुए उत्तर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला प्रभारी बनाने का भी अभियान शुरू कर दिया है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 07 हजार वार्ड प्रभारी बन चुके हैं। तीन हजार वार्ड कमेटी बन चुकी हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला प्रभारी बनाने का अभियान शुरू कर रही है। 25 से 30 घर के ऊपर एक प्रभारी। माइक्रो लेविल तक आम आदमी पार्टी का संगठन जाएगा।  इन्हें मिली संगठन विस्तार की जिम्मेदारी संजय सिंह ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश को आठ जोन में बांटकर संगठन विस्तार करेगी। पश्चिमी प्रांत में अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका, ब्रज प्रांत की अध्य...

घटिया निर्माण पर जिलाधिकारी ने भेजा निलंबन का पत्र, कार्रवाई में किया गया सिर्फ तबादला

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के एक प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ घटिया निर्माण कराने की शिकायत शासन में करने के बावजूद मामले में सख्त कार्रवाई करने के बजाय उसका तबादला कर देने का मामला सामने आया है। जबकि प्रोजेक्ट मैनेजर को निलंबित करने का पत्र भी उसके खिलाफ शिकायत करने वाले जिलाधिकारी ने लिखा था।  यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार के खिलाफ घटिया निर्माण कराने की शिकायत के संबंध में देवरिया के जिलाधिकारी ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी। साथ ही जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार को निलंबित किए जाने के संबंध में पत्र भी भेजा था। जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर प्रोजेक्ट मैनेजर को निलंबित करने के बजाय उसका गैर जनपद बांदा ट्रांसफर कर दिया गया।   प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार पर आरोप है कि उन्होंने देवरिया में बिल्डिंगों का घटिया निर्माण करवाया था। घटिया निर्माण कराने से संबंधित रिपोर्ट तथ्यों के साथ तैयार शासन को कार्रवाई के लिए सिफारिश की गई थी। जिलाधिकारी ने इसी घटिया निर्माण को लेकर शासन को रिपोर्ट भेजी थी।

विहिप ने लव जेहाद और अवैध धर्मांतरण के मामलों पर चिंता जताई, सख्त रुख अख्तियार करने की दी चेतावनी

चित्र
विहिप ने सन 2024 के लिए की कार्य योजना की घोषणा: लव जेहाद, अवैध धर्मांतरण, जेहादी-मिशनरी हिंसा और हेट स्पीच पर रोक लगाने की भी उठाई मांग चेन्नई। विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण, मंदिरों को तोड़े जाने, अवैध धर्मांतरण, हिंदू मान्यताओं और देवी-देवताओं के प्रति हेट स्पीच के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए इन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। विहिप ने लव जेहाद और अवैध धर्मांतरण के मामलों पर चिंता जताते हुए इसके खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार करने की चेतावनी दी है। तमिलनाडु के कांचीपुरम में दो दिवसीय केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक के बाद चेन्नई में मीडिया को संबोधित करते हुए विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि सभी राज्य सरकारों को अवैध कन्वर्जन और लव जेहाद पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कानून बनाना चाहिए। सन 2024 में स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर कार्य योजना की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि परिषद एक करोड़ से अधिक सदस्य जोड़ेगी और 15 लाख कार्यकर्ताओं के साथ इसकी इकाइयों की संख्या एक लाख तक पहुंचाई जाएगी।      केंद्रीय प्रबंध समिति की ...

महाराष्ट्र संकट : सुप्रीम कोर्ट ने शक्ति परीक्षण नहीं कराने की याचिका पर नहीं किया विचार, बागियों को 12 जुलाई तक की अंतरिम राहत

चित्र
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के सत्ताधारी दल शिवसेना के बागियों को 12 जुलाई तक के लिए अंतरिम राहत दे दी है। महाराष्ट्र से संबंधित इस मामले में महत्वपूर्ण बात यह रही कि शीर्ष पीठ ने फिलहाल इस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया कि जब तक अयोग्यता से संबंधित मुद्दे पर फैसला नहीं हो जाता, तब तक महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण नहीं कराया जा सकता। सोमवार को बागी नेता एकनाथ शिंदे आदि की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर, केंद्र सरकार और अन्य को नोटिस जारी करके जवाब-तलब किया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह इस मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को करेगा। सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की अवकाशकालीन पीठ ने 27 जून को बागी विधायकों एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों की याचिका पर सुनवाई की। शिवसेना के बागी विधायकों को सोमवार शाम पांच बजे तक महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को उन्हें अयोग्य ठहराने से संबंधित जारी की गई नोटिस पर जवाब दाखिल करना था, जिस पर 12 जुलाई तक के लिए अंतरिम राहत देते हुए शीर्ष ...

विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति पद के लिए पर्चा भरा, प्रमुख नेता रहे मौजूद

चित्र
नई दिल्ली। राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के अवसर पर वरिष्ठ नेता व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला, वरिष्ठ वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे।   अपना नामांकन पत्र भरने के बाद विपक्ष के राष्ट्रपति के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि मैं उन सभी विपक्षी दलों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने एक साथ आकर मुझे अपना उम्मीदवार चुना। कहा जा रहा है कि मैं चौथी पसंद हूं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अगर मैं 10वें नंबर पर था तो भी। मैं स्वीकार करता क्योंकि यह एक बड़ी लड़ाई है।  राष्ट्रपति के इस चुनाव में एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में बहुजन समाज पार्टी, बीजू जनता दल, वाईआरएस कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को छोड़ कर बाकी सभी विपक्षी दल यशवंत सिन्हा को समर्थन दे रहे हैं। प्रत्याशी बनने से पहले तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष...

शिवसेना ने बागियों पर 50-50 करोड़ में बिकने का आरोप लगाया, ईडी ने संजय राउत को भेजा नोटिस

चित्र
नई दिल्ली। शिवसेना ने उसकी पार्टी के बागी विधायकों को केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा मुहैया कराने पर बागियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे 50-50 करोड़ रुपये में बिक गए हैं। महाराष्ट्र के मौजूदा संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए उस पर भी हमला बोला। इस बीच सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता संजय राउत को धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को पेश होने के बाबत समन भेजा है।    राज्यसभा सांसद सजंय राउत ने ट्वीट कर ईडी से उन्हें समन दिए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी पता चला कि ईडी ने मुझे तलब किया है। अच्छा ! महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं। हम, बालासाहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुझे रोकने की साजिश है। अगर आप मेरा सिर काट भी दें तो मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा। मुझे गिरफ्तार करो! जय हिन्द!’ शिवसेना ने कहा, महाराष्ट्र में जारी तमाशे के पीछे बीजेपी  शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में सोमवार 27 जून को संपादकीय में पार्टी ने महाराष्ट्र संकट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए ...

आजमगढ़ व रामपुर उपचुनाव : सीट बची न साख, अखिलेश की ‘रण’ जीतने की रणनीति पर भारी पड़ा योगी का कौशल

चित्र
बीएसपी सुप्रीमो मायावती की सपा को ध्वस्त करने के लिए खेले गए दांव की काट भी सपाई दिग्गज नहीं ढूंढ पाए लखनऊ। मधुरेन्द्र श्रीवास्तव  उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 02 सीटों के उपचुनाव में अपने ही गढ़ में मुंह के बल गिरी समाजवादी पार्टी आजमगढ़ और रामपुर की न सीट बचा सकी और न ही अपनी पार्टी की साख। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की उपचुनाव के ‘रण’ से दूरी बनाकर ट्वीटर के जरिये मतदाताओं को साधने की रणनीति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का कौशल भारी पड़ा। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की सपा को ध्वस्त करने के लिए खेले गए दांव की काट भी सपाई दिग्गज नहीं ढूंढ पाए। नतीजा यह रहा कि 03 महीने पहले आजमगढ़ की सभी 10 और रामपुर में विधानसभा सीटों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली सपा उपचुनाव में हार के बाद लोकसभा में अब 03 सीटों पर पहुंच गई है। सन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी के साथ गठबंधन करके चुनाव में उतरी सपा को आजमगढ़ और रामपुर की सीटों सहित 05 लोकसभा क्षेत्रों में सफलता मिली थी। मायावती 10 सांसद जिता लेने के बाद सपा को झटका देते हुए अलग हो गई थीं। इससे पहले सन 2014 के ...

त्रिपुरा उपचुनाव में बीजेपी 03 सीटों पर जीती, प्रतिष्ठापूर्ण अगरतला सीट को कांग्रेस ने छीना

चित्र
विधानसभा में कांग्रेस के अब एकमात्र विधायक होंगे सुदीप रॉय बर्मन  नई दिल्ली। त्रिपुरा में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 03 सीटें पर जीत हासिल की, किंतु प्रतिष्ठापूर्ण सीट अगरतला पर उसे हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस ने बीजेपी से अगरतला की सीट छीन ली है। यहां से जीते सुदीप रॉय बर्मन अब विधानसभा में कांग्रेस के एकमात्र विधायक होंगे, क्योंकि विधानसभा के आम चुनाव में कांग्रेस सभी सीटों पर हार गई थी।   बीजेपी ने इन सीटों को जीता विधानसभा की चार सीटों के लिए उपचुनाव में मतदान 23 जून को हुआ था। रविवार को सभी सीटों के नतीजे आए। टाउन बारदोवली सीट पर मुख्यमंत्री व बीजेपी उम्मीदवार माणिक साहा ने 6104 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। माकपा के गढ़ जुबराजनगर में बीजेपी उम्मीदवार मलिना देबनाथ को 18,769 वोट मिले, जबकि माकपा के शैलेंद्र चंद्रनाथ के खाते में 14,197 वोट ही आए। देबनाथ 4,572 मतों के अंतर से चुनाव जीत गए। सुरमा सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार स्वप्ना दास को 4,583 मतों के अंतर से जीत मिली। उन्हें कुल 16,677 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी...

छापेमारी के दौरान आईएएस अफसर के बेटे की गोली लगने से मौत

चित्र
नई दिल्ली। पंजाब से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां चंडीगढ़ में रहने वाले एक आईएएस अफसर के बेटे की सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद की गई इस कार्रवाई के दौरान आईएएस अफसर संजय पोपली के घर में यह घटना हुई है। मां का आरोप है कि विजिलेंस ने उनके बेटे को मारा है। अपने बेटे की मौत से बिलख रही मां ने मान सरकार पर तमाम आरोप जड़ते हुए कहा कि जब तक उसके बेटे के कातिलों की वर्दी नहीं उतर जाती, वह अपने हाथ पर लगे खून को नहीं धोएगी। इस मामले में चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप चहल का कहना है कि उसने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारी है।  छापेमारी में सोना और कैश मिला  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक ठेकेदार ने घूस मांगने से संबंधित शिकायत की थी। इसी के बाद चंडीगढ़ के सेक्टर 11बी स्थित मकान में परिवार के साथ रहने वाले आईएएस अफसर संजय पोपली के घर पर विजिलेंस ने छापेमारी की। पंजाब पुलिस और विजिलेंस का दावा है कि उनके घर के स्टोर में रखे एक काले बैग से साढ़े 12 किलो सोना बरामद हुआ है। घर से सोने की एक किलो वाली 09 ईंटें, सोने के 3.16 किलो के 49 बिस्कुट और 356 ग्रा...

बीजेपी और विपक्षी दलों को खरी-खोटी सुनाते हुए मायावती ने द्रौपदी मुर्मू को दिया समर्थन

चित्र
लखनऊ। राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) तथा विपक्षी दलों द्वारा बहुजन समाज पार्टी को महत्व नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इन दोनों को खरी-खोटी सुनाई। साथ ही उन्होंने एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान भी किया। राष्ट्रपति के चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के बाबत ऐलान करते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को तर्क दिया कि राजग प्रत्याशी को उनकी पार्टी ने आदिवासी समाज को अपने मूवमेन्ट का ख़ास हिस्सा मानते हुए समर्थन देने का फैसला किया है। मायावती ने कहा कि यह फैसला बीजेपी व एनडीए के पक्ष में और कांग्रेस व यूपीए के विरोध में नहीं बल्कि अपनी पार्टी व मूवमेन्ट को ध्यान में रखकर बीएसपी ने किया है। उन्होंने यह भी कि हांलाकि राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद द्रौपदी मुर्मू कितना फ्री होकर व बिना किसी दबाव के कार्य कर पायेंगी, यह तो आगे चलकर समय ही बतायेगा। मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने के इस मौके पर भाजपा और अन्य विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस पर हमला भी किया। उन्होंने...

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगे में नरेन्द्र मोदी को क्लीन चिट देने का फैसला बरकरार रखा

चित्र
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सन 2002 के गुजरात दंगा मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और 63 अन्य लोगों को विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा क्लीन चिट दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। यह याचिका गुजरात दंगों में मारे गए कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी ने दायर की थी। जकिया जाफरी ने एसआईटी द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी सहित 64 लोगों को मामले में दी गई क्लीन चिट को चुनौती दी थी। न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार की पीठ ने मामले को दोबारा शुरू करने के सभी रास्ते बंद करते हुए कहा कि जांच के दौरान एकत्रित की गई सामग्री से मुसलमानों के खिलाफ सामूहिक हिंसा भड़काने के लिए सर्वोच्च स्तर पर आपराधिक षड्यंत्र रचने संबंधी कोई संदेह उत्पन्न नहीं होता है। पीठ ने कहा कि जकिया की याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। अदालत ने किसी गुप्त उद्देश्य के लिए मामले को जारी रखने की गलत मंशा का जिक्र करते हुए कहा कि जो प्रक्रिया का इस तरह से गलत इस्तेमाल करते हैं, उन्हें कठघरे में खड़ा करके उनके खिलाफ कानून के दायरे में का...

राजग प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति पद के लिए पर्चा भरा, प्रधानमंत्री मोदी सहित अन्य नेता बने प्रस्तावक

चित्र
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को पर्चा दाखिल किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावक बने। राष्ट्रपति पद के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा। वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। चुनाव जीतने पर द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला राष्ट्रपति होंगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री और सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे। नामांकन में विपक्षी दलों के नेता भी रहे मौजूद  संसद भवन परिसर स्थित राज्यसभा महासचिव के कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी को द्रौपदी मुर्मू के नामांकन पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर बीजेपी नेताओं के अलावा आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी दल वाईएसआर कांग्रेस के विजयसाई रेड...

शिवसेना को दो फाड़ होने और सिंबल बचाने में जुटे उद्धव ठाकरे

चित्र
मधुरेन्द्र श्रीवास्तव महाराष्ट्र की सियासत में महाविकास अघाड़ी सरकार को उखाड़ देने और बचाए रखने के लिए मुंबई से असम के गुवाहाटी तक चल रहे दांव-पेच में अब शिवसेना की सारी कोशिश अपने पार्टी सिंबल ‘तीर-कमान’ को बचाने तक सिमटती दिख रही हैं। बीते 72 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रहे महाराष्ट्र के इस हाईवोल्टेज सियासी ड्रामे ने यह साफ कर दिया है कि बात सिर्फ मुख्यमंत्री को हटाने या बनने तक नहीं बल्कि शिवसेना को दो फाड़ करने की तरफ बढ़ चुकी है। जिसमें मौजूदा परिस्थितियों में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को उनके ही सिपहसालार एकनाथ शिंदे से भारी चुनौती मिल रही है। जाहिर है कि अगले कुछ घंटे शिवसेना के लिए बेहद अहम हैं, जिसमें यह साफ हो जाएगा कि सिंबल और संगठन बचेगा, या फिर 55 विधायकों वाली शिवसेना के 37 विधायकों को तोड़कर एकनाथ शिंदे पार्टी के साथ-साथ सिबंल पर भी दावा ठोक देंगे। बागी विधायकों को लेकर गुवाहाटी से उद्धव ठाकरे को लगातार घेरने में जुटे एकनाथ शिंदे को शिवसेना के 17 सांसदों में से भी कई एमपी का समर्थन मिलने का दावा किया जा रहा है। शिवसेना के 30 और अन्य चार विधायकों सहित कुल 34 विधायकों के समर्...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गिरफ्तार करवा दिया आईएएस अफसर को

चित्र
उत्तराखंड विजिलेंस की पूछताछ के बाद आईएएस अफसर रामविलास यादव गिरफ्तार मुख्यमंत्री धामी ने दिए थे सख्त कार्रवाई के आदेश देहरादून लखनऊ। सात घंटे तक चली उत्तराखंड विजिलेंस की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर निलंबित किए गए आईएएस अफसर रामविलास यादव को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार शाम को आईएएस अफसर रामविलास यादव को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद तथ्यों के साथ पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई, जिसके बाद 22 जून की देर रात को रामविलास यादव गिरफ्तार कर लिये गए। सौ से अधिक किए गए सवाल  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे आईएएस अफसर रामविलास यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी के बाद यह कार्रवाई हुई। इससे पहले आरोपी रामविलास यादव दिन में विजिलेंस के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए थे। विजिलेंस अधिकारियों ने उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनके दस्तावेज का सत्यापन किया गया और तकरीबन 100 से अधिक सवाल किए गए। कुछ पर रामविलास यादव चुप्पी साध गए त...

आईएएस अफसर रामविलास यादव सस्पेंड

चित्र
  देहरादून/लखनऊ। आय से अधिक संपत्ति के मामले विजिलेंस जांच का सामना कर रहे आईएएस अफसर रामविलास यादव को उत्तराखंड शासन ने बुधवार देर शाम को सस्पेंड कर दिया। उत्तराखंड के कई विभागों में सचिव और अपर सचिव पद पर नियुक्त रहे रामविलास यादव इसी 30 जून को रिटायर होने वाले थे। उत्तराखंड के विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार उन दर्ज मामले गंभीर प्रकृति के हैं। इन मामलों के आधार पर उनके खिलाफ कभी भी और सख्त कार्रवाई की जा सकती है। उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा आईएएस अफसर रामविलास यादव को सस्पेंड किए जाने से संबंधित स्वीकृति शासन को 22 जून की शाम को मिली। इसी के बाद देर शाम को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव रह चुके रामविलास यादव पर पिछले दिनों उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने राजधानी स्थित मकान के अलावा गाजीपुर और गाजियाबाद में भी छापेमारी की थी। विजिलेंस को उनकी संपत्तियां देहरादून में भी मिली हैं। 

भारतीय रसोई में मामूली खर्च में नाश्ता-खाना तैयार कर देगा ‘सूर्य नूतन’

चित्र
सर्दियों और मानसून के मौसम में भी यह इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम सूर्य नूतन आपकी रसोई में तैयार कर देगा चार लोगों के परिवार का दोनों टाइम का भोजन व नाश्ता  केंद्रीय मंत्रियों ने इंडियन ऑयल तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा विकसित सूर्य नूतन इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम का प्रदर्शन देखा नई दिल्ली। आपकी रसोई के लिए इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम का ‘सूर्य नूतन’ तैयार हो चुका है। जल्द ही यह आपके घर में नाश्ता और भोजन तैयार करने में होने वाले अभी के खर्च को न सिर्फ काफी कम कर देगा बल्कि ऐसी सुविधा मुहैया कराएगा, जिसमें रसोई गैस सिलेंडर पर आपकी निर्भरता खत्म हो जाएगी। इसके लिए आपको अपनी रसाई से बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा। यह सिस्टम आपकी रसोई में काम करेगा और इसको ऊर्जा देने की व्यवस्था सूर्य के प्रकाश को ग्रहण वाली जगह से आपका भोजन-नाश्ता तैयार करने में सहायक होगी। सौर ऊर्जा आधारित यह ‘सूर्य नूतन’ हर मौसम में आपकी रसोई में नाश्ता और भोजन बनाने में सहायक होगा। चाहे सर्दियों का मौसम हो या फिर मानसून का, ‘सूर्य नूतन’ पर आसानी से अपनी रसोई का सारा काम आसानी से निपटा सकेंगे। इंडियन ऑयल तथा पेट...

उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा मांगने वालों को ललकारा, कहा-मुंह पर आकर बोलो

चित्र
नई दिल्ली। शिवसेना के विधायकों की बगावत के बीच पहली बार पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बुधवार शाम 06 बजे महाराष्ट्र की जनता से मुखातिब हुए। फेसबुक लाइव के जरिये रूबरू हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी सरकार में मंत्री रहे एकनाथ शिंदे सहित सहित सभी बागियों को ललकारते हुए कहा कि मेरा इस्तीफा चाहने वाले ये बात उनके सामने आकर मुंह पर कहें। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनका इस्तीफा तैयार है। एकनाथ शिंदे सामने आकर अपनी बात कहें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ट्वीटर-ट्वीटर करने वालों नहीं बल्कि वह शिवसैनिकों के प्रति उत्तरदायी हैं। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे सूरत और गुवाहाटी से अपनी बात कह रहे हैं। यहां आकर मेरे सामने क्यों नहीं कहते। सामने नहीं आ सकते तो फोन पर ही मुझसे यह बात कहें। जिन्हें लगता है कि मैं पार्टी चलाने लायक नहीं हूं, वह आएं और सामने आकर बोले मैं पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। ठाकरे ने कहा, ‘मुझे खुशी होगी यदि कोई शिवसैनिक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने’। हिंदुत्व पर बोलने वाला मैं पहला मुख्यमंत्री  उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना न पहले हिंद...

बीजेपी ने राष्ट्रपति के लिए प्रत्याशी का नाम घोषित किया, जेपी नड्डा ने बताया नाम

चित्र
  नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा मंगलवार की शाम को कर दी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़डा ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि एनडीए की राष्ट्रपति की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू होंगी। द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं।  विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी यशवंत सिन्हा के नाम का ऐलान होेने के चंद घंटों के भीतर बीजेपी ने राष्ट्रपति के प्रत्याशी के तौर पर द्रौपदी मुर्मू के नाम को घोषित कर दिया। द्रौपदी मुर्मू ओडिशा की मूल निवासी हैं। संथाल समुदाय से ताल्लुक रखने वाली द्रौपदी मुर्मू सामाजिक जीवन में भी काफी सक्रिय हैं। एक दिलचस्प संयोग यह है कि विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा झारखंड से कई बार विधायक और सांसद रह चुके हैं, जबकि एनडीए के राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं। बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने द्रौपदी मुर्मू के नाम की घोषणा की। इससे पहले बीजेपी मुख्यालय...

विपक्ष के राष्ट्रपति के साझा उम्मीदवार बने यशवंत सिन्हा

चित्र
कांग्रेस ने भी साझा प्रत्याशी यशवंत सिन्हा को दिया समर्थन, चुनाव संचालन के लिए बनाई कमेटी  नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है। यशवंत सिन्हा अब अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष के साझा प्रत्याशी होंगे। टीएमसी में शामिल होने के बाद उन्हें तृणमूल कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया था।  टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से बीती 15 जून को दिल्ली में राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के साथ शुरू की गई मीटिंग में पहले वरिष्ठ नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने की कोशिश हुई थी। शरद पवार के इस बारे में रुचि नहीं दिखाने पर विपक्षी खेमे की तरफ से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला को प्रत्याशी बनाने का प्रयास किया गया, किंतु फारुख अब्दुल्ला के भी तैयार नहीं होने पर विपक्ष ने पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी को राष्ट्रपति के चुनाव में उतारने के लिए अभियान को आगे बढ़ाया। ...

अग्निवीरों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन थल सेना में जुलाई से, वायु सेना में 24 जून और नेवी में 25 जून से शुरू होगा

चित्र
नई दिल्ली। ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के तहत सैनिकों को शामिल करने के लिए सेना ने जानकारी सार्वजनिक कर दी है। सोमवार को इस बारे में सेना ने कहा कि अग्निपथ मॉडल के तहत नौकरी के इच्छुक सभी उम्मीदवारों के लिए सेना में भर्ती होने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। अग्निवीरों के लिए थल सेना में रजिस्ट्रेशन जुलाई से शुरू होगा। वायु सेना में 24 जून और नेवी में 25 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। भारतीय सेना के तीनों अंगों में भर्ती के बाबत जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किए जाने की बात सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कही है। अग्निवीर का भारतीय सेना में होगा अलग रैंक सेना ने कहा कि ‘अग्निवीर’ भारतीय सेना में एक अलग रैंक बनाएंगे जो कि किसी भी अन्य मौजूदा रैंक से अलग होगा। योजना पर विस्तृत जानकारी देते हुए सेना ने रविवार रात को कहा कि अग्निवीर के लिए आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या स्रोत को चार साल की सेवा अवधि के दौरान प्राप्त विशिष्ट जानकारी का खुलासा करने पर रोक रहेगी। इसमें कहा गया है कि इस योजना के शुरू होने से चिकित्सा शाखा के तकनीकी काडर को छ...

अपने नेता के आचरण से क्यों नहीं सीखते, पीएम मोदी के मंत्री-नेता भी कभी ऐसा करते नहीं दिखते

चित्र
नई दिल्ली/लखनऊ। मधुरेन्द्र श्रीवास्तव  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने आचार-व्यवहार से जब-तब कोई ऐसा उदाहरण देशवासियों के सामने जरूर रखते हैं, जिसकी मिसाल आज तक नहीं मिली है। साफ-सफाई को लेकर बेहद संजीदा प्रधानमंत्री मोदी का एक रूप देशवासियों को फिर उस समय देखने को मिला, जब राष्ट्रीय राजधानी में उद्घाटन किए गए टनल का निरीक्षण कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास का उद्घाटन किया। यह परियोजना प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना का एक अहम हिस्सा है। पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित इस परियोजना पर 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। प्रधानमंत्री ने इसके उद्घाटन के दौरान कहा कि इसका उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे नए विश्व स्तरीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक सुगम पहुंच प्रदान करना है, ताकि प्रगति मैदान में होने वाले कार्यक्रमों में आगंतुकों और प्रदर्शकों की भागीदारी आसान बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से इस आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर क...

अग्निवीर पर विवादित बोल, वरुण गांधी ने अपनी पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय की कर दी खिंचाई

चित्र
नई दिल्ली। सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ और उसमें भर्ती होने वाले अग्निवीरों को लेकर जारी विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बोल को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे इस बीजेपी के ऑफिस में यदि सिक्योरिटी को रखना है तो अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा।  बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने उनके 07 सेकेंड के वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल पर टैग कर उनकी खिंचाई कर दी। वरुण गांधी ने वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए कहा, ‘जिस महान सेना की वीर गाथाएं कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक। भारतीय सेना मां भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं।’ 

सत्याग्रह कर कांग्रेस ने किया अग्निपथ योजना का विरोध

चित्र
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर सत्याग्रह कर अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के प्रति एकजुटता दिखायी। कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए फायदेमंद नहीं है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डालती है। जंतर मंतर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी नेताओं जयराम रमेश, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और सलमान खुर्शीद आदि ने सत्याग्रह में हिस्सा लिया। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार गरीबों और युवाओं के लिए नहीं बल्कि बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। इस दौरान सत्याग्रह स्थल पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती रही।  राहुल ने ट्वीट कर कहा, आठ साल में 16 करोड़ नौकरियां मिलनी चाहिए अग्निपथ के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों की बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला और कहा कि बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद देकर उन्होंने युवाओं को बेरोजगारी के अग्निपथ पर चलने के लिए मजबूर कर दि...

राष्ट्र गीत के दौरान कुर्सियों पर बैठी रहीं मुस्लिम महिला पार्षद, कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री भी थे मौजूद

चित्र
लखनऊ। राष्ट्र गीत के अपमान का एक मामला मुजफ्फरनगर से सामने आ रहा है। राष्ट्र गीत के शुरू होते ही कार्यक्रम में मौजूद केंद्र सरकार और राज्य सरकार के मंत्री सहित सभी लोग सम्मान में उठ कर खड़े हो गए, वहीं वहां मौजूद चार महिला पार्षद अपनी कुर्सियों पर ही बैठी रहीं। राष्ट्र गीत के अपमान का यह मामला मुजफ्फरनगर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सामने आया है। राष्ट्र गीत के अपमान की तस्वीर और पूरा मामला अब सुर्खियों में है। राष्ट्र गीत के इस अपमान पर लोगों ने नाराजगी भी जताई है। कार्यक्रम में चार मुस्लिम महिला पार्षद बैठी रहीं, जबकि केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान और यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित वहां कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने सम्मान देते हुए राष्ट्र गीत को पूरा किया। 

जननी के चरण पखारे, पावागढ़ पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जगतजननी महाकाली के दरबार फहरायी ध्वजा

चित्र
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने गृह प्रदेश गुजरात के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। यहां सबसे पहले गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने उनसे भेंट की। नरेन्द्र मोदी ने पहले अपनी मां के चरण पखारे और उस जल को आंखों से लगाकर अपनी जननी को गुलाब के फूलों की माला पहनाकर उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। मां को खुद मिठाई खिलाई और फिर उनके हाथों से मीठा खाने के साथ इन भावुक पलों को साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मां’ नाम से एक ब्लॉग भी लिखा। इसमें उन्होंने लिखा कि मेरी मां जितनी सरल हैं उतनी असाधारण भी हैं, जैसे की सभी माताएं होती हैं। गांधीनगर के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के पंचमहल जिले में स्थित पावागढ़ पहुंचे। मां आदिशक्ति दुर्गा के 52 शक्तिपीठों में से एक मां काली का मंदिर पावागढ़ की पहाड़ियों पर स्थित है। इस पुननिर्मित मां काली के भव्य मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ध्वजा फहराई। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘आज पावागढ़ और पंचमहल की तपस्या सिद्ध हुई।’ अब से 500 वर्ष पूर्व मुस्लिम आक्रांता महमूद बेगड़ा न...