त्रिपुरा उपचुनाव में बीजेपी 03 सीटों पर जीती, प्रतिष्ठापूर्ण अगरतला सीट को कांग्रेस ने छीना
- विधानसभा में कांग्रेस के अब एकमात्र विधायक होंगे सुदीप रॉय बर्मन
नई दिल्ली। त्रिपुरा में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 03 सीटें पर जीत हासिल की, किंतु प्रतिष्ठापूर्ण सीट अगरतला पर उसे हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस ने बीजेपी से अगरतला की सीट छीन ली है। यहां से जीते सुदीप रॉय बर्मन अब विधानसभा में कांग्रेस के एकमात्र विधायक होंगे, क्योंकि विधानसभा के आम चुनाव में कांग्रेस सभी सीटों पर हार गई थी।
बीजेपी ने इन सीटों को जीता
विधानसभा की चार सीटों के लिए उपचुनाव में मतदान 23 जून को हुआ था। रविवार को सभी सीटों के नतीजे आए। टाउन बारदोवली सीट पर मुख्यमंत्री व बीजेपी उम्मीदवार माणिक साहा ने 6104 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। माकपा के गढ़ जुबराजनगर में बीजेपी उम्मीदवार मलिना देबनाथ को 18,769 वोट मिले, जबकि माकपा के शैलेंद्र चंद्रनाथ के खाते में 14,197 वोट ही आए। देबनाथ 4,572 मतों के अंतर से चुनाव जीत गए। सुरमा सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार स्वप्ना दास को 4,583 मतों के अंतर से जीत मिली। उन्हें कुल 16,677 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी टिपरा मोथा के उम्मीदवार बाबूराम सतनामी 12,094 वोट मिले।
मतदान से पहले सुदीप रॉय बर्मन पर हुआ था हमला
अगरतला की प्रतिष्ठापूर्ण सीट जीतने वाले कांग्रेस के उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन ने 3,163 मतों के अंतर से चुनाव जीता है। उन्हें 17,241 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार अशोक सिन्हा को 14,268 वोट ही मिल सके। इस जीत के साथ ही सुदीप रॉय बर्मन विधानसभा में कांग्रेस के एकमात्र विधायक बन गए हैं। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। सुदीप की जीत के बाद कांग्रेस नेताओं ने उन तस्वीरों को ट्वीट किया, जिसमें मतदान से ठीक से पहले हमला होने के बाद वह अस्पताल में भर्ती थे। ट्वीट करने वालों ने लिखा कि कांग्रेस के कद्दावर नेता सुदीप रॉय बर्मन को मतदान से ठीक पहले अगरतला में बीजेपी ने बुरी तरह पीटा, बीजेपी ने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा। आज सुदीप दा ने बीजेपी को चुनाव आयोग की कथित मदद के बाद भी अगरतला उपचुनाव जीता। बधाई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सुदीप रॉय बर्मन को उनकी जीत पर बधाई दी है।
वहीं कांग्रेस की तरफ से 26 जून की उस तस्वीर को भी ट्वीट किया गया जिसमें त्रिपुरा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बीरजीत सिन्हा आदि नेता पत्थर मारने से घायल हो गए हैं। राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि मैं भाजपा के गुंडों द्वारा हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर किए गए शातिर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। कांग्रेस की अगरतला उपचुनाव में जीत। जनता हमारे साथ है। शर्मनाक है कि पुलिस हमले को रोकने के बजाय मूकदर्शक बनी रही। भाजपा के इन गुंडों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें