सत्याग्रह कर कांग्रेस ने किया अग्निपथ योजना का विरोध


नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर सत्याग्रह कर अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के प्रति एकजुटता दिखायी। कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए फायदेमंद नहीं है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डालती है।

जंतर मंतर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी नेताओं जयराम रमेश, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और सलमान खुर्शीद आदि ने सत्याग्रह में हिस्सा लिया। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार गरीबों और युवाओं के लिए नहीं बल्कि बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। इस दौरान सत्याग्रह स्थल पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती रही। 

राहुल ने ट्वीट कर कहा, आठ साल में 16 करोड़ नौकरियां मिलनी चाहिए

अग्निपथ के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों की बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला और कहा कि बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद देकर उन्होंने युवाओं को बेरोजगारी के अग्निपथ पर चलने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आठ साल में 16 करोड़ नौकरियां दी जानी थीं लेकिन युवाओं को केवल पकौड़े तलने का ज्ञान मिला। उन्होंने कहा कि देश की इस हालत के लिए केवल प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा