आईएएस अफसर रामविलास यादव सस्पेंड

 

देहरादून/लखनऊ। आय से अधिक संपत्ति के मामले विजिलेंस जांच का सामना कर रहे आईएएस अफसर रामविलास यादव को उत्तराखंड शासन ने बुधवार देर शाम को सस्पेंड कर दिया। उत्तराखंड के कई विभागों में सचिव और अपर सचिव पद पर नियुक्त रहे रामविलास यादव इसी 30 जून को रिटायर होने वाले थे। उत्तराखंड के विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार उन दर्ज मामले गंभीर प्रकृति के हैं। इन मामलों के आधार पर उनके खिलाफ कभी भी और सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा आईएएस अफसर रामविलास यादव को सस्पेंड किए जाने से संबंधित स्वीकृति शासन को 22 जून की शाम को मिली। इसी के बाद देर शाम को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव रह चुके रामविलास यादव पर पिछले दिनों उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने राजधानी स्थित मकान के अलावा गाजीपुर और गाजियाबाद में भी छापेमारी की थी। विजिलेंस को उनकी संपत्तियां देहरादून में भी मिली हैं। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा