मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गिरफ्तार करवा दिया आईएएस अफसर को

  • उत्तराखंड विजिलेंस की पूछताछ के बाद आईएएस अफसर रामविलास यादव गिरफ्तार मुख्यमंत्री धामी ने दिए थे सख्त कार्रवाई के आदेश

देहरादून लखनऊ। सात घंटे तक चली उत्तराखंड विजिलेंस की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर निलंबित किए गए आईएएस अफसर रामविलास यादव को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार शाम को आईएएस अफसर रामविलास यादव को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद तथ्यों के साथ पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई, जिसके बाद 22 जून की देर रात को रामविलास यादव गिरफ्तार कर लिये गए।

सौ से अधिक किए गए सवाल 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे आईएएस अफसर रामविलास यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी के बाद यह कार्रवाई हुई। इससे पहले आरोपी रामविलास यादव दिन में विजिलेंस के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए थे। विजिलेंस अधिकारियों ने उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनके दस्तावेज का सत्यापन किया गया और तकरीबन 100 से अधिक सवाल किए गए। कुछ पर रामविलास यादव चुप्पी साध गए तो कुछ पर टीम को इधर-उधर की बातों में उलझाने का प्रयास किया।

एलडीए में रह चुके हैं सचिव 

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव रह चुके रामविलास यादव उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड आए थे। उनके खिलाफ विजिलेंस ने ढाई साल पहले खुली जांच शुरू की थी। इस दौरान उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया लेकिन वह विजिलेंस के सामने नहीं आए। विजिलेंस ने उनसे दफ्तर में ही पूछताछ करने को कहा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। लगभग 12 लोगों की टीम ने उनके निवास और दफ्तरों में जाकर साक्ष्य जुटाए थे।

इधर-उधर के जवाब देकर विजिलेंस को भटकाने की कोशिश की 

बुधवार 22 जून को हाईकोर्ट के निर्देश पर रामविलास यादव दोपहर करीब एक बजे उत्तराखंड में कारगी स्थित विजिलेंस निदेशालय पहुंचे। यहां एएसपी रेनू लोहानी और उनकी टीम ने उनसे पूछताछ शुरू की। इसमें इस मुकदमे के पूर्व और वर्तमान विवेचना अधिकारी भी शामिल रहे। करीब छह लोगों की टीम ने उनसे सात घंटे तक पूछताछ की। उनसे 100 से अधिक सवाल किए गए। जानकार सूत्रों के अनुसार रामविलास यादव ने आय से अधिक संपत्ति जुटाने के मामलों से जुड़े ज्यादातर सवालों को टाल दिया। कुछ के सही जवाब भी नहीं दिये बल्कि इधर-उधर की बात करके उलझाने की कोशिश की। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा