छापेमारी के दौरान आईएएस अफसर के बेटे की गोली लगने से मौत

नई दिल्ली। पंजाब से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां चंडीगढ़ में रहने वाले एक आईएएस अफसर के बेटे की सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद की गई इस कार्रवाई के दौरान आईएएस अफसर संजय पोपली के घर में यह घटना हुई है। मां का आरोप है कि विजिलेंस ने उनके बेटे को मारा है। अपने बेटे की मौत से बिलख रही मां ने मान सरकार पर तमाम आरोप जड़ते हुए कहा कि जब तक उसके बेटे के कातिलों की वर्दी नहीं उतर जाती, वह अपने हाथ पर लगे खून को नहीं धोएगी। इस मामले में चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप चहल का कहना है कि उसने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारी है। 

छापेमारी में सोना और कैश मिला 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक ठेकेदार ने घूस मांगने से संबंधित शिकायत की थी। इसी के बाद चंडीगढ़ के सेक्टर 11बी स्थित मकान में परिवार के साथ रहने वाले आईएएस अफसर संजय पोपली के घर पर विजिलेंस ने छापेमारी की। पंजाब पुलिस और विजिलेंस का दावा है कि उनके घर के स्टोर में रखे एक काले बैग से साढ़े 12 किलो सोना बरामद हुआ है। घर से सोने की एक किलो वाली 09 ईंटें, सोने के 3.16 किलो के 49 बिस्कुट और 356 ग्राम के 12 सोने के सिक्के मिले हैं। साथ ही चांदी की एक-एक किलो की 03 ईंटें और चांदी के सिक्कों के अलावा साढ़े तीन लाख रुपये कैश भी बरामद हुआ है। छापेमारी की इसी कार्रवाई के दौरान संजय पोपली के बेटे कार्तिक पोपली की गोली लगने से मौत हो गई। 

छापेमारी की इस कार्रवाई के दौरान बेटे की गोली लगने से मौत के इस मामले से पंजाब में हंगामा शुरू हो गया है। सभी राजनीतिक दलों ने मान सरकार पर मनमाने तरीके से काम करने को लेकर हमला बोल दिया है, जबकि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। मान सरकार पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप उस समय भी लगा था, जब बीती 29 मई को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या से एक दिन उनके सहित पंजाब में 424 लोगों की सरकारी सुरक्षा में कटौती दी गई दी गई थी। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा