राष्ट्र गीत के दौरान कुर्सियों पर बैठी रहीं मुस्लिम महिला पार्षद, कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री भी थे मौजूद

लखनऊ। राष्ट्र गीत के अपमान का एक मामला मुजफ्फरनगर से सामने आ रहा है। राष्ट्र गीत के शुरू होते ही कार्यक्रम में मौजूद केंद्र सरकार और राज्य सरकार के मंत्री सहित सभी लोग सम्मान में उठ कर खड़े हो गए, वहीं वहां मौजूद चार महिला पार्षद अपनी कुर्सियों पर ही बैठी रहीं।

राष्ट्र गीत के अपमान का यह मामला मुजफ्फरनगर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सामने आया है। राष्ट्र गीत के अपमान की तस्वीर और पूरा मामला अब सुर्खियों में है। राष्ट्र गीत के इस अपमान पर लोगों ने नाराजगी भी जताई है। कार्यक्रम में चार मुस्लिम महिला पार्षद बैठी रहीं, जबकि केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान और यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित वहां कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने सम्मान देते हुए राष्ट्र गीत को पूरा किया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा