महाराष्ट्र संकट : सुप्रीम कोर्ट ने शक्ति परीक्षण नहीं कराने की याचिका पर नहीं किया विचार, बागियों को 12 जुलाई तक की अंतरिम राहत


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के सत्ताधारी दल शिवसेना के बागियों को 12 जुलाई तक के लिए अंतरिम राहत दे दी है। महाराष्ट्र से संबंधित इस मामले में महत्वपूर्ण बात यह रही कि शीर्ष पीठ ने फिलहाल इस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया कि जब तक अयोग्यता से संबंधित मुद्दे पर फैसला नहीं हो जाता, तब तक महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण नहीं कराया जा सकता।

सोमवार को बागी नेता एकनाथ शिंदे आदि की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर, केंद्र सरकार और अन्य को नोटिस जारी करके जवाब-तलब किया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह इस मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को करेगा। सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की अवकाशकालीन पीठ ने 27 जून को बागी विधायकों एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों की याचिका पर सुनवाई की।

शिवसेना के बागी विधायकों को सोमवार शाम पांच बजे तक महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को उन्हें अयोग्य ठहराने से संबंधित जारी की गई नोटिस पर जवाब दाखिल करना था, जिस पर 12 जुलाई तक के लिए अंतरिम राहत देते हुए शीर्ष अदालत ने डिप्टी स्पीकर, केंद्र सरकार और अन्य को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। बागी विधायकों को 12 जुलाई की शाम पांच बजे तक डिप्टी स्पीकर के समक्ष जवाब दाखिल करने का समय दिया गया है।  

आदित्य ठाकरे बोले, बागी इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें 

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि जो लोग यहां से भाग गए और खुद को बागी बता रहे हैं, अगर उन्हें बगावत करनी थी तो यहां करना चाहिए था। उन्हें इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना चाहिए था। उन्होंने कहा कि उनका परीक्षण तब होगा जब वे मेरे सामने बैठेंगे, मेरी आंखों में देखेंगे और कहेंगे कि हमने क्या गलत किया। संजय राउत को ईडी के समन पर महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह राजनीति नहीं है। यह अब सर्कस बन गया है। 

मुख्यमंत्री ने सभी बागी मंत्रियों के विभाग छीने 

शिवसेना से बगावत कर असम की राजधानी गुवाहाटी के एक होटल में डेरा जमाये बागियों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कार्रवाई करते हुए उनके विभाग छीन लिये हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे सहित सभी मंत्रियों से उनके विभाग छीन लिए हैं। तीन मंत्रियों के विभाग फिलहाल उन्होंने आदित्य ठाकरे को दे दिए हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा