महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम की शपथ ली
- राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में सादे समारोह में दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अब एकनाथ शिंदे बन गए हैं, जबकि महाराष्ट्र पहले मुख्यमंत्री रह चुके भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली। ठाणे से विधायक एकनाथ शिंदे के बाद फडणवीस को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार शाम 7ः30 बजे राजभवन में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनने के लिए समर्थन देने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने दिन में मीडिया से पहले कहा था कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे। फडणवीस का कहना है कि वे सरकार से बाहर रहेंगे लेकिन सरकार को पूरा सहयोग करेंगे। हालांकि बाद में बीजेपी खेमे की रणनीति बदल गई और फडणवीस ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ग्रहण की।
बीजेपी के 106 विधायकों और शिवसेना के 40 बागी व समर्थन दे रहे 10 अन्य विधायकों के सहयोग से राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले एकनाथ शिंदे सतारा जिले के मूल निवासी हैं। सतारा से मुख्यमंत्री बनने वाले वे महाराष्ट्र के चौथे नेता हैं। सतारा से आने के बाद मुंबई से 21 किलोमीटर दूर ठाणे से अपना जीवन शुरू करने वाले शिंदे को शिवसेना के स्थानीय आनंद दीघे ने पार्टी से जोड़ा था।
बहुत जल्दी ही एकनाथ शिंदे संगठन के प्रति अपने काम को शिद्दत से करने के कारण शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की निगाहों में आ गए। यहां से जो उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ तो कुछ ही समय में शिवसेना के प्रभावी नेताओं में शामिल हो गए। बालासाहेब ठाकरे के बाद शिवसेना की कमान संभालने वाले उद्धव ठाकरे ने भी शिंदे पर भरोसा कायम रखा और उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं में उनकी अहमियत बनी रही।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें