घटिया निर्माण पर जिलाधिकारी ने भेजा निलंबन का पत्र, कार्रवाई में किया गया सिर्फ तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के एक प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ घटिया निर्माण कराने की शिकायत शासन में करने के बावजूद मामले में सख्त कार्रवाई करने के बजाय उसका तबादला कर देने का मामला सामने आया है। जबकि प्रोजेक्ट मैनेजर को निलंबित करने का पत्र भी उसके खिलाफ शिकायत करने वाले जिलाधिकारी ने लिखा था। 

यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार के खिलाफ घटिया निर्माण कराने की शिकायत के संबंध में देवरिया के जिलाधिकारी ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी। साथ ही जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार को निलंबित किए जाने के संबंध में पत्र भी भेजा था। जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर प्रोजेक्ट मैनेजर को निलंबित करने के बजाय उसका गैर जनपद बांदा ट्रांसफर कर दिया गया।  

प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार पर आरोप है कि उन्होंने देवरिया में बिल्डिंगों का घटिया निर्माण करवाया था। घटिया निर्माण कराने से संबंधित रिपोर्ट तथ्यों के साथ तैयार शासन को कार्रवाई के लिए सिफारिश की गई थी। जिलाधिकारी ने इसी घटिया निर्माण को लेकर शासन को रिपोर्ट भेजी थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा