विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति पद के लिए पर्चा भरा, प्रमुख नेता रहे मौजूद


नई दिल्ली। राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के अवसर पर वरिष्ठ नेता व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला, वरिष्ठ वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे।  

अपना नामांकन पत्र भरने के बाद विपक्ष के राष्ट्रपति के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि मैं उन सभी विपक्षी दलों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने एक साथ आकर मुझे अपना उम्मीदवार चुना। कहा जा रहा है कि मैं चौथी पसंद हूं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अगर मैं 10वें नंबर पर था तो भी। मैं स्वीकार करता क्योंकि यह एक बड़ी लड़ाई है। 

राष्ट्रपति के इस चुनाव में एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में बहुजन समाज पार्टी, बीजू जनता दल, वाईआरएस कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को छोड़ कर बाकी सभी विपक्षी दल यशवंत सिन्हा को समर्थन दे रहे हैं। प्रत्याशी बनने से पहले तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले  यशवंत सिन्हा को टीएमसी, राष्ट्रीय जनता दल के अलावा अन्य दल भी समर्थन दे रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा