अग्निवीर पर विवादित बोल, वरुण गांधी ने अपनी पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय की कर दी खिंचाई

नई दिल्ली। सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ और उसमें भर्ती होने वाले अग्निवीरों को लेकर जारी विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बोल को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे इस बीजेपी के ऑफिस में यदि सिक्योरिटी को रखना है तो अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा। 

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने उनके 07 सेकेंड के वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल पर टैग कर उनकी खिंचाई कर दी। वरुण गांधी ने वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए कहा, ‘जिस महान सेना की वीर गाथाएं कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक। भारतीय सेना मां भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं।’ 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा