महाराष्ट्र में 30 जून को ही होगा फ्लोर टेस्ट, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुनी महाविकास अघाड़ी सरकार की गुहार
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट रुकवाने के लिए बुधवार को शीर्ष अदालत पहुंची महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फ्लोर टेस्ट कराने के फैसले पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि 30 जून को ही बहुमत साबित करना होगा।
महाराष्ट्र में सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश देते हुए राज्यपाल के आदेश पर रोक नहीं लगाई है। गुरुवार 30 जून को सुबह 11 बजे से महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र शुरू होगा और उसमें दोनों पक्षों के विधायक शामिल होंगे। शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र विधानसभा से जुड़े अन्य कानूनी मुद्दों पर 11 जुलाई को सुनवाई करने की बात कही है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें