बीजेपी और विपक्षी दलों को खरी-खोटी सुनाते हुए मायावती ने द्रौपदी मुर्मू को दिया समर्थन

लखनऊ। राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) तथा विपक्षी दलों द्वारा बहुजन समाज पार्टी को महत्व नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इन दोनों को खरी-खोटी सुनाई। साथ ही उन्होंने एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान भी किया।

राष्ट्रपति के चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के बाबत ऐलान करते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को तर्क दिया कि राजग प्रत्याशी को उनकी पार्टी ने आदिवासी समाज को अपने मूवमेन्ट का ख़ास हिस्सा मानते हुए समर्थन देने का फैसला किया है। मायावती ने कहा कि यह फैसला बीजेपी व एनडीए के पक्ष में और कांग्रेस व यूपीए के विरोध में नहीं बल्कि अपनी पार्टी व मूवमेन्ट को ध्यान में रखकर बीएसपी ने किया है।

उन्होंने यह भी कि हांलाकि राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद द्रौपदी मुर्मू कितना फ्री होकर व बिना किसी दबाव के कार्य कर पायेंगी, यह तो आगे चलकर समय ही बतायेगा। मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने के इस मौके पर भाजपा और अन्य विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस पर हमला भी किया। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी एनडीए आम सहमति से गठबन्धन का उम्मीद्वार तय करने के लिए अन्य विपक्षी पार्टियों से सम्पर्क करने का दिखावा करती रही है, तो विपक्षी दल भी संयुक्त उम्मीद्वार तय करने के लिए अपनी मनमानी बैठकें करते रहे हैं। इन्होंने उस प्रक्रिया से बीएसपी को अलग-ंथलग रखा। मायावती ने कहा कि यह सब इनकी जातिवादी मानसिकता नहीं तो और क्या है?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा