संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' वेब सीरीज को लेकर हंगामा, आतंकियों के नाम हिन्दू रखने पर भड़के हिन्दुस्तानी

चित्र
नई दिल्ली। हिन्दुस्तानियों को अभी तक बेचैन करने वाली कंधार प्लेन हाईजैक की वास्तविक आतंकी घटना पर आधारित 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' वेब सीरीज में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने पर विवाद खड़ा हो गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा है। लोग वेब सीरीज के निर्माता पर इस बात को लेकर भड़के हुए हैं कि कंधार हाईजैक के आतंकी किरदारों के नाम बदलकर हिंदुओं के नाम पर रखने का दुस्साहस उसने कैसे किया?  यह है मामला हिन्दुस्तान के साथ घटी इस वास्तविक घटना पर आधारित वेब सीरीज में कहानी बताने के तरीका लोगों को आक्रोशित किये हुए है। साफ तौर पर कहा जा रहा है कि इस सीरीज में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा गया है। यह घटना हिन्दुस्तान के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना है। आतंकी तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान नेपाल से भारतीय विमान को हाईजैक करके अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे, जहां पर उन्होंने बंधक यात्रियों के बदले में भारत सरकार से अपनी मांगें मनवायी थीं। तब वाजपेयी सरकार में लालकृष्ण आडवाणी केंद्रीय गृहमंत्री थे। आतंकवादियों का नाम बदलकर किया यह 'आईसी 814: द कंधार हाईज...

अखिलेश ने कहा, जिस लाल रंग को जनता ने दिया समर्थन उससे BJP नेता रखते हैं दुर्भावना

चित्र
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करके लोकतंत्र को आघात पहुंचा रही है। उपचुनाव में भी जनता को गुमराह कर रही है। सात साल की सरकार के दौरान मुख्यमंत्री जी ने जनहित में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया। जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया। लोगों के साथ भेदभाव किया। विकास कार्य ठप्प है। भाजपा सरकार के पास जनता को बताने के लिए कोई काम नहीं है। सपा की तरफ से शनिवार को जारी है बयान में बताया गया कि  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ में डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में एकत्र कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार से भाजपा बौखलाई है। झूठ और लूट भाजपा का एजेण्डा है। सरकारी धन की लूट और झूठ बोलकर विरोधी दलों का बदनाम करने को भाजपा विकास समझती है। जनता भाजपा की चालों को समझ चुकी है। श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी और भाजपा के नेता बेतुकी बातें करते है। सभी राजनीतिक दलों के झंडे अलग-अलग रंगों के होते हैं। मुख्यमंत्री जी को लाल रंग से ऐतराज क्यों है? ऐसा लगता है क...

कर्मचारी महासंघ में अजय पांडेय, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव व विशाल तिवारी को मिली अहम जिम्मेदारी

चित्र
मेहनत, लगन और कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए पदों पर मनोनीत किया गया : प्रदेश अध्यक्ष अंकुर सिंह  लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के अनुसांगिक संगठन भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सेठी, राष्ट्रीय सचिव योगेन्द्र गंगवार एवं राष्ट्रीय मंत्री डॉ. राम मनोहर पाठक की सहमति से लखनऊ के पूर्व जिला अध्यक्ष को उनकी कार्य कुशलता को देखते हुये उत्तर प्रदेश की बड़ी ज़िम्मेदारी दी गयी। अजय पांडेय को उत्तर प्रदेश में प्रदेश महामंत्री और वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष के पद पर विशाल तिवारी की प्रदेश अध्यक्ष अंकुर सिंह के द्वारा नियुक्ति की घोषणा की गयी। शनिवार को एक बयान में बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष अंकुर सिंह ने नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री अजय पांडेय, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं जिलाध्यक्ष लखनऊ विशाल तिवारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री अजय पांडेय ने मीडिया से कहा कि राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के दिशा निर्देशों श्रमिकों, ...

लोक चौपाल : तुलसी और लोकभाषा पर चर्चा, भजन संग नृत्य से सजी अवध की शाम

चित्र
लखनऊ। संस्कृत के प्रकांड विद्वान होते हुए भी गोस्वामी तुलसीदास ने न केवल लोकभाषा को संरक्षण दिया अपितु लोक को परम्पराओं की परिधि में मर्यादा का पाठ भी पढ़ाया। लोक को समझाने का यह महत कार्य लोकभाषा में ही सहज सम्भव था। ये बातें तुलसीदास और लोकभाषा विषय पर केन्द्रित लोक चौपाल में साहित्यकार डॉ. शशिकान्त गोपाल ने कहीं।  गोस्वामी तुलसीदास जयंती के उपलक्ष्य में लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा गोमतीनगर के विनय खण्ड स्थित कलाकार नेहा प्रजापति के आवास पर आयोजित चौपाल में गोस्वामी जी पर चर्चा के साथ ही हनुमान चालीसा की संगीतमय प्रस्तुति और कृष्ण भजनों की सरिता भी प्रवाहित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ अविका गांगुली ने मोहन बिन राधा भई बावरी से किया‌। सौम्या गोयल, मिहिका, अविका, आद्रिका मिश्रा, अव्युक्ता, स्मिता पांडे, अमेया सिंह व कर्णिका सिंह ने सामूहिक रूप से अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम् सहित कृष्ण भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।  नृत्य गुरु निवेदिता भट्टाचार्य के निर्देशन में अव्युक्ता ने गुरु वंदना, गुना श्री आर. ने गोकुल की गलियों में देखो धूम मची है आज, आद्रिका मिश्रा ने श्यामा...

हरियाणा : मतदान और मतगणना की तारीखों में बदलाव

चित्र
नई दिल्ली। भारत के निर्वाचन आयोग ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया है। कार्यक्रम में बदलाव की मांग वहां पर बिश्नोई समाज के एक प्रमुख कार्यक्रम की वजह से की जा रही थी। हरियाणा-राजस्थान का बिश्नोई समाज गुरु जंभेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह मानता है। इस उत्सव की तारीखें मतदान की तिथियों से टकरा रही थीं। जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा, हरियाणा में भी होंगे चुनाव भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार हरियाणा में अब 1 अक्टूबर के बजाय 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि इससे पहले 4 अक्टूबर को हरियाणा के चुनाव परिणामों की मतगणना की जानी थी। अब मतगणना की तारीख को 8 अक्टूबर कर दिया गया है। इसी तारीख को अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। जम्मू और कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तारीखों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।  

मानदेय नहीं, स्थायी करके वेतनमान देने की आवाज बुलंद की बीएड-एमएड प्राध्यापकों ने

चित्र
सभी बीएड-एमएड प्राध्यापकों को स्थायी कर वेतनमान दे सरकार : डॉ. तनवीर यूनुस रांची। झारखण्ड राज्य में सत्र 2005-06 से 22 अंगीभूत महाविद्यालयों में संचालित दो वर्षीय बी.एड कोर्स और 2009-10 से तीन सरकारी विश्वविद्यालय में संचालित एमएड कोर्स में संविदा पर कार्यरत प्राध्यापकों ने पद सृजन, समायोजन और पूर्ण वेतनमान के लिए आज को राज भवन के सामने, जाकिर हुसैन पार्क स्थित धरना स्थल पर संघ के संरक्षक डॉ. तनवीर यूनुस, अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संजय भुइयां के संयुक्त तत्वावधन में एक दिवसीय धरना एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। संघ के संरक्षक डॉ. तनवीर यूनुस ने कहा कि बीएड-एमएड कोर्स में कार्यरत सभी प्राध्यापकों को 'समान काम के बदले, समान वेतनमान सरकार' को देना चाहिए। इस हेतु राज्य में संचालित सभी सरकारी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में जहां बीएड-एमएड की पढ़ाई हो रही है, उन सभी में स्थाई शिक्षा विभाग हेतु पद सृजित कर कार्यरत सभी प्राध्यापकों को पूर्ण वेतनमान देने का कार्य राज्य सरकार करे क्योंकि झारखण्ड राज्य के अलग होने के पश्चात संविदा पर कार्यरत हम सभी प्राध्यापकों का य...

राहुल ने सीएम योगी को लिखा पत्र, थाना प्रभारी सस्पेंड, मर्डर की विवेचना दूसरे जिले को सौंपी गई

चित्र
लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को लिखे गए पत्र के बाद नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव निवासी अर्जुन पासी मर्डर केस में थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच स्थानीय पुलिस से ट्रांसफर कर उन्नाव पुलिस को सौंप दी गई है। अर्जुन पासी मर्डर केस में सात लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें से 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। केस का मुख्य आरोपी विशाल सिंह अभी फरार है। राहुल रायबरेली पहुंचे, दलित युवक की हत्या में मास्टरमाइंड को बचाने का SP पर लगाया आरोप कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में बीती 11 अगस्त को मारे गए अर्जुन पासी मर्डर केस में यथोचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। उन्होंने मामले के मुख्य आरोपी विशाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने पर सवाल उठाए थे। इस मामले में बीती 20 अगस्त को रायबरेली पहुंच कर पीड़ित के परिजनों से मिलने के साथ ही जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी मुख्य आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा था।  राहुल के रायबरेली दौरे के ब...

पाकिस्तान में चर्च के पादरी को भारत के इस राज्य में मिली नागरिकता

चित्र
नई दिल्ली। भारत से बंटवारे के बाद बने पड़ोसी देश पाकिस्तान स्थित एक चर्च के पादरी जोसेफ परेरा को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के तहत देश में नागरिकता प्रदान कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पादरी जोसेफ परेरा को नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा। अपने ऑफिशियल X हैंडल पर नागरिकता प्रदान करने की तस्वीरों को साझा करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा, 'मैं नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 के तहत श्री जोसेफ परेरा को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह प्रावधान पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों के व्यक्तियों को नागरिकता प्रदान करता है।'  उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि श्री जोसेफ परेरा, जो मूल रूप से गोवा वंश के थे, गोवा की मुक्ति से पहले पाकिस्तान चले गए थे। वह 11 सितंबर 2013 से भारत में रह रहे हैं, जिससे वह भारतीय नागरिकता के लिए पात्र हो गए हैं। मैं श्री जोसेफ परेरा को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने पर हार्दिक...

ऑपरेशन चंपाई सोरेन पूरा, हिमंता बिस्वा सरमा ने पूर्व CM को भाजपा में पहुंचाने का बनाया मजबूत रास्ता

चित्र
नई दिल्ली। झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन को भारतीय जनता पार्टी में लाने का ऑपरेशन आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को पूरा हो गया। 30 अगस्त को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हो गए। उनको भाजपा में लाने का मजबूत रास्ता बनाने वालों में असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने अहम किरदार निभाया है। भाजपा में शामिल होने के मौके पर रांची में आयोजित कार्यक्रम में चंपाई सोरेन भी मौजूद रहे। झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन 'गुरुजी' के बेहद करीबी और कोल्हान के टाइगर नाम से झारखंड की सियासत में पहचान रखने वाले चंपाई सोरेन, हेमंत सोरेन के जेल जाने के हालात पैदा होने पर उनकी जगह पर राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। हेमंत सोरेन के जेल से वापस आने के बाद चंपाई को हटना पड़ा और हेमंत दोबारा झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए। इस दर्द को चंपाई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट के जरिये सबके सामने रखकर राज्य की सियासत में जल्द ही किसी बड़े उथल-पुथल होने के संकेत दे दिये थे। पूर्व CM सोरेन का 'धमाका', CM हेमंत सोरेन की परेशानी बढ़ी, भाजप...

टीम लीडर लगड़ा साथियों के साथ पहुंच से दूर, चार भेड़िये दबोच गए

चित्र
  लखनऊ। बहराइच के करीब 35 गांवों में आतंक का पर्याय बन चुके भेड़ियों की तलाश में 16 टीमें लगी हुई हैं। इलाके में बाराबंकी, गोंडा और बहराइच के वन विभाग के अधिकारी अपनी टीमों के साथ नरभक्षी भेड़ियों की तलाश कर रहे हैं। इस बीच गुरुवार को बिछाये गए जाल में इन भेड़ियों को दबोचने में कामयाबी मिली। अब तक चार भेड़ियों को पकड़ लिया गया है। शुक्रवार को इन भेड़ियों का टीम लीडर बताया जा रहा लगड़ा भेड़िया और उसके बचे साथियों की तलाश संभावित जगहों पर ड्रोन के जरिये जारी थी। रेस्क्यू टीम का कहना है कि इनको पकड़ने के लिए पिंजड़े लगे हुए हैं।  बीते कुछ दिनों से बहराइच के गांवों में भेड़ियों का भारी आतंक है। ये भेड़िये रात के अंधेरे में गांवों में घुसकर बच्चों को उठा ले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन्होंने 55 हमलों में अब तक 46 से ज्यादा लोगों को घायल किया है। नौ बच्चों को मार डालने की बात बतायी जा रही है। स्थिति की भयावहता को समझते हुए हाल ही में प्रदेश के वन मंत्री ने प्रभावित गांवों में पहुंच कर लोगों से बात की। वन विभाग की टीम को और सक्रियता के साथ अन्य संसाधनों से लैस कर ऑपरेशन भेड़िया में लगाया गया।...

अपर मुख्य सचिव परिवहन को ज्ञापन दिया, परिवहन निगम एवं कर्मियों की समस्याओं के समाधान की मांग

चित्र
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं सेंट्रल रीजनल वर्कर्स यूनियन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अपनी मांगों को लेकर अपर मुख्य सचिव परिवहन से 28 अगस्त को वार्ता की उनको परिवहन निगम एवं कर्मियों की समस्याओं के समाधान की मांग का उन्होंने ज्ञापन सौंपा। अपर मुख्य सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने मासूम अली सरवर प्रबंध निदेशक परिवहन निगम, राम सिंह वर्मा अपर प्रबंध निदेशक, वित्त नियंत्रक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एवं मुख्यालय के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रतिनिधि मंडल की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन पर परीक्षणोपरांत आवश्यक कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया।  उन्होंने वार्ता के दौरान यह भी कहा कि परिवहन निगम प्रदेश के यात्रियों को बेहतर एवं आरामदायक सेवा देने के लिए कटिबद्ध है। इस दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि मृतक आश्रितों की भर्ती का प्रकरण शासन स्तर पर विचाराधीन है। वहां से सम्यक निर्देश प्राप्त होते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।  आमरण अनशन स्थगित किया वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में समाप्त हुई। कर्मचारी संगठन द्वारा 29 अगस्त से प्रस्त...

भारतीय आतंकवादी के नेटवर्क से पाक खुफिया एजेंसी ISI देश में उत्पाद करने की फिराक में

चित्र
नई दिल्ली। करीब पांच साल पहले भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया हैदराबाद निवासी फरहतुल्लाह गोरी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की गोद में बैठकर देश में 'फिदायीन हमलों' की साजिश रच रहा है। अपने नेटवर्क को वीडियो संदेश जारी करके भारत में ट्रेनों को डिरेल करने, सप्लाई चेन को नष्ट करने और अन्य उत्पाती गतिविधियों को करने के लिए उकसाने वाले फरहतुल्लाह गोरी का हाल ही में टेलीग्राम पर सामने आया 3 मिनट का एक वीडियो भारतीय खुफिया एजेंसियों को चिंता में डाले हुए है। हाल के दिनों में देश के विभिन्न इलाकों में ट्रेनों को डिटेल करने की कोशिश करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें ट्रेन की पटरी पर सीमेंट का ब्लॉक रखना, लट्ठा रखना और अन्य सामान रखकर ट्रेनों को गिरने या पलटाने के प्रयास असफल हो गए। फरहतुल्लाह गोरी वीडियो में प्रेशर कुकर का उपयोग करके बम विस्फोट करने के विभिन्न तरीकों के बारे में भी बता रहा है। अभी पाकिस्तान में पनाह लिये फरहतुल्लाह ने ही ISI की मदद से अपने नेटवर्क के जरिये बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की साजिश रची थी।  इनपुट साभार 'टाइम्स ऑफ इंड...

Video - यूपी : दिनदहाड़े 5 करोड़ की डकैती, पुलिस की पांच टीमें बदमाशों की कर रहीं तलाश

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में बुधवार को दिनदहाड़े एक सर्राफा की दुकान में बदमाश घुसे और करीब 5 करोड़ रुपये की डकैती डालकर फरार हो गए। असलहा लेकर दुकान में घुसे चार-पांच बदमाश वहां से 3 किलो सोना और करीब 30 किलो चांदी के जेवर समेट कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। मौका-ए-वारदात पर आईजी प्रवीण कुमार खुद छानबीन के लिए पहुंचे। पुलिस की पांच टीमों को बदमाशों की तलाश में लगा दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और मौके से जुटाए गए अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की टीमें मामले की छानबीन कर रही हैं। दिनदहाड़े हुई डकैती की यह वारदात सुल्तानपुर शहर के ठठेरी बाजार चौक इलाके में भरत जी सर्राफ की शॉप में हुई है। मुंह पर कपड़ा बांधे और हेलमेट लगाए बदमाशों ने अचानक दुकान में घुसकर वहां मौजूद चार-पांच लोगों पर असलहा तान दिया। इसके बाद सभी बदमाश असलहा दिखाते हुए वहां रखे सोने-चांदी के जेवरों को समेटने लगे। सारा जेवर समेटने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। डकैती की यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से फुटेज को हासिल करके अपनी छानबीन तेज कर दी है। घटना...

नरभक्षी के आतंक से परेशान ग्रामीणों के बीच पहुंचे यूपी के वन मंत्री

चित्र
वन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने किया बहराइच जिले के महसी में नरभक्षी प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण, सुरक्षा का भरोसा दिया ग्रामीणों ने बतायी समस्या, निराकरण का अधिकारियों को निर्देश, विधायक महसी व बलहा, डीएम-एसपी भी पहुंचे  बहराइच। जिले के महसी क्षेत्र में नरभक्षी जानवर के बढ़ते आतंक को देखते हुए प्रभावित ग्रामीणों को राहत दिलाने के उद्देश्य से राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया। मंत्री डॉ. सक्सेना के साथ विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, बलहा की सरोज सोनकर, मुख्य वन सरंक्षक रेनू सिंह, पीसीसीएफ सुधीर शर्मा व पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ संजय श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला, नोडल आकाशदीप बधावन, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, कतर्नियाघाट बी. शिवशंकर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  मालूम हो कि महसी क्षेत्र में नरभक्षी जानवर के हमले में आठ बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। कई ग्रामीण घायल भी हुए। इन घटनाओं को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने प्रमुखता से उठाया। ...

यूपी : अब 'नोट जिहाद', यहां मदरसे में छाप रहे थे जाली नोट

चित्र
  लखनऊ। सभी जातियों और धर्मों के विकास के लिए सक्रिय राज्य और केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराध करने के रोज नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। इसमें 'जिहाद' का भी एक पैटर्न है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ऐसी ही एक खबर आ रही है। यहां एक मदरसे में नकली नोट छापे जा रहे थे और उन नोटों को छापने के बाद आसपास की बाजार में खपाया जा रहा था। पुलिस ने मदरसे में छापा मार कर ₹100 के 1300 सौ नोट और स्कैनर व प्रिंटर आदि सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में मदरसे का मौलाना भी शामिल है। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने एक सूचना के आधार पर शहर के अतरसुईया इलाके में छापेमारी की। अतरसुईया इलाके के एक मदरसे में छापेमारी की कार्रवाई देखकर सभी चौंके लेकिन जब सच सामने आया तो लोगों को खामोश हो जाना पड़ा। यहां अतरसुईया स्थित जामिया हबीबिया मदरसे से नकली नोट बरामद किए गए। मौलवी मोहम्मद तफसीरूल की संलिप्तता वाले इस नकली नोट के कारखाने से पुलिस ने मौलवी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां से नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला स्कैनर, प्रिंटर और 1300 नकली नोट मिले हैं।  आ...

पेरिस पैरालम्पिक में भी महकेगी एक्सीलिया की मिट्टी की खुशबू

चित्र
बैडमिंटन खिलाड़ियों की टोक्यो पैरालम्पिक जैसी सफलता पर नजर  लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल एक बार और प्रफुल्लित है। कारण, पेरिस पैरालम्पिक 2024 में भी वह अपना योगदान दे पा रहा है। इस बार भी मेरी और अदब के शहर की मिट्टी की खुशबू से महकी बैडमिंटन अकादमी में जिन खिलाड़़ियों ने खुद को और अपनी तैयारी को पेरिस जाने से पहले समय–समय पर परखा है उनमें मंदीप कौर, नित्या श्री, पलक कोहली, मनोज सरकार, शिवराजन सोलैमेलाई, सुहास एलवाई व तरुण ढिल्लन आदि शामिल हैं। संभव है कुछ को यह बात बेहद सामान्य सी लगे कि खिलाड़ी कहीं न कहीं तो तैयारी करते ही हैं और किसी भी प्रतियोगिता में जाकर जब अपना पूरा दमखम लगाते हैं, तब जाकर सफलता हाथ लगती है। मगर जब खिलाड़ी खासकर पैरा खिलाड़ी जब एक ऐसी जगह की तलाश में हों, जहां वह इत्मीनान व बगैर किसी भेदभाव के तैयारी कर सकें तो यह बात अहम हो जाती है।  मुझे फख्र है कि एक्सीलिया स्कूल ने ऐसे आड़े समय में अपनी बैडमिंटन अकादमी को मूर्त रूप दिया, जब पैरा खिलाड़ियों को उसकी बेहद आवश्यकता थी। टोक्यो पैरालम्पिक 2000 लगभग आने वाले ही थे और पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनमुताबिक तैयारी नहीं क...

पश्चिम बंगाल में तैनात बहराइच का लाल अग्निवीर शहीद

चित्र
  शहीद का शव लाने परिवार के लोग पश्चिम बंगाल गए, देर शाम तक आने की संभावना  बहराइच। जिले के गुरगुट्टा गांव निवासी सेना का जवान दिलीप निषाद पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। इसकी सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। लोग सोशल मीडिया पर संवेदनाएं जता रहे हैं। पार्थिव शरीर लाने के लिए परिवार के लोग पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के गुरगुट्टा गांव निवासी दिलीप निषाद (21वर्ष) पुत्र जमुना निषाद को अग्निवीर योजना के तहत डेढ़ वर्ष पूर्व सेना में तैनाती मिली थी। जवान के बड़े भाई विनोद निषाद ने बताया कि इस समय भाई की तैनाती पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में बंगलादेश बॉर्डर पर थी। मंगलवार रात नौ बजे भाई के शहीद होने की जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गई।  उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। विनोद के साथ पिता और चाचा फ्लाइट से पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। बुधवार रात तक पार्थिव शरीर गांव पहुंचने की संभावना है। वहीं जवान की शहादत पर लोग सोशल मीडिया पर संवेदना जता रहे हैं। शहीद जवान के घर लोगों की भीड़ जुट रही है।

आरएसएस chief मोहन भागवत की सुरक्षा केरल बैठक से पहले बढ़ाई गई, PM और गृहमंत्री के बराबर होगी सुरक्षा व्यवस्था

चित्र
  नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अब उनकी सुरक्षा व्यवस्था देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के बराबर होगी। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के थ्रेट अलर्ट की रिपोर्ट पर केरल में RSS की होने वाली बैठक से ठीक पहले डॉ. भागवत की सुरक्षा Z+ से बढ़ाकर अति उच्च स्तर की कर दी गई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान अब उनकी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। अभी तक यह जिम्मेदारी 58 कमांडो की टीम संभालती रही है। आईबी की रिपोर्ट के बाद उच्च स्तर पर लिये गए इस निर्णय के अनुसार RSS चीफ मोहन भागवत की सुरक्षा व्यवस्था को  एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) में अपग्रेड किया गया है। इसके तहत डॉ. भागवत के कार्यक्रम स्थल पर पहले से एक टीम निरीक्षण करेगी। ASL की टीम कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को चेक करने के बाद वहां पर आरएसएस chief को कार्यक्रम में शामिल होने की क्लेरेंस देगी। सूत्रों के अनुसार ASL की रिपोर्ट के बाद ही CISF के सुरक्षा दस्ते कि निगरानी में सरसंघचालक कार्यक्रम में शामिल होंगे। RSS की अखिल भ...

यूपीएस कर्मचारियों से पैसा लेकर पेंशन देने की योजना‌, पुरानी पेंशन लागू करे सरकार : संजय सिंह

चित्र
  लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करके यूनिफाइड पेंशन योजना को एनपीएस से भी ज्यादा खतरनाक बताया। उन्होंने कहा पिछले कई वर्षों से देश और प्रदेश के लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम की मांग कर रहे थे लेकिन कर्मचारियों के प्रदर्शन के बावजूद मोदी सरकार ने मांग नहीं मानी। अब जब चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं तो उससे पहले केंद्र सरकार यूनिफाइड पेंशन स्कीम लेकर आई है। यह पेंशन स्कीम दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अर्ध सैनिक बलों के जवानों को पेंशन से वंचित करेगी।  उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में एससी-एसटी को 40 साल तक और ओबीसी को 38 साल की उम्र तक छूट मिल सकती है, ऐसे में जब उनकी सर्विस के 25 साल पूरे नहीं होंगे तब पेंशन का लाभ कैसे मिलेगा? इसीलिए यूपीएस दलित, पिछड़ा विरोधी है। यूपीएस देश के कर्मचारियों के साथ धोखा है। UPS की योजना बंद की जाय और ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू को किया जाय। ओल्ड पेंशन स्कीम के साथ आम आदमी पार्टी खडी़ है। उन्होंने कहा हमारे देश में कोई व्यक्ति 40 दिन भी सांसद रहता है तो उसे पेंशन...

'जितना भाजपा संगठन मजबूत होगा, उतना ही देश भी मजबूत होगा'

चित्र
देश को खोखला करने वाली तुष्टीकरण और जातिवादी राजनीति के खिलाफ मजबूती से खड़ा है भाजपा का हर सिपाही : डॉ. राजेश्वर सिंह लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत मंगलवार को सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के सरोजनीनगर दक्षिण प्रथम की मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हिंद नगर में किया गया। विधायक राजेश्वर सिंह ने सदस्यता अभियान कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यों के आधार पर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। जितना भाजपा संगठन मजबूत होगा, उतना ही देश भी मजबूत होगा। इसलिए सदस्यता अभियान को सफल बनाना भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य और देश के प्रति सभी कार्यकर्ताओं की अहम जिम्मेदारी है।  विधायक ने कार्यकार्ताओं में जोश का संचार करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता पढ़ी। जहां कण कण में शंकर और बिंदु-बिंदु में गंगाजल है, हम जियेंगे तो इसी के लिए मरेंगे तो इसी के लिए। विधायक ने कहा, लखनऊ अटल बिहारी की कर्मभूमि है, इसलिए यहां के कार्यकर्ताओं का दायित्व है, उनके बताये मार्ग पर चलते हुए लखनऊ में सदस्यता अभियान को देश भर में ऐतिहासिक बनाया जाए। विधायक...

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का हेमंत सोरेन पर हमला, झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिये बने समस्या, मां-बहनों की अस्मत खतरे में, भाजपा से जुड़ने का ऐलान किया

चित्र
नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार को पूरी तरह से घेर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के उन आरोपों को उन्होंने पूरी तरह से स्वीकार करते हुए साफ तौर पर कहा, ‘झारखंड के संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ बहुत बड़ी समस्या बन चुका है। इस से दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है कि जिन वीरों ने जल, जंगल व जमीन की लड़ाई में कभी विदेशी अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं की, आज उनके वंशजों की जमीनों पर ये घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं। इनकी वजह से फूलो-झानो जैसी वीरांगनाओं को अपना आदर्श मानने वाली हमारी माताओं, बहनों व बेटियों की अस्मत खतरे में है।’ चंपाई सोरेन ने यह बात अपने X हैंडल पर मंगलवार देर शाम को पोस्ट के जरिये कही। भाजपा भी लगातार झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाकर हेमंत सोरेन सरकार से सवाल करती रही है। अब यही बात झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी उठाकर भाजपा के आरोपों को मजबूत आवाज दे दी है। इसी के साथ चंपाई सोरेन ने खुद के भाजपा से जुड़ने का ऐलान कर दिया है। चं...

जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याओं का हर सम्भव किया जाये निदान : केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनता दर्शन में आये फरियादियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या का हर सम्भव निदान किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान किया जाये। निर्देश दिए कि समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान किया जाये और समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित की जवाबदेही तय होनी चाहिये। निर्देश दिए कि जन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही  नहीं होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि उत्पीड़न, भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों को बेहद गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ हल किया जाये और जहां जरूरत हो‌ कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से अधिकारियों तरह से संतुष्ट रहें। उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महि...

दुष्यंत ने भाजपा से भिड़ने को इनेलो-बसपा गठबंधन के बीच चंद्रशेखर से मिलाया हाथ

चित्र
भाजपा से झटका खाये दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा चुनाव के लिए चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के साथ सीटें तय कीं नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार चलाने वाले जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना नया साथी चुन लिया है। भाजपा-जजपा सरकार में डिप्टी सीएम रहे दुष्यंत चौटाला ने आजाद समाज पार्टी (आसपा) के अध्यक्ष और नगीना सुरक्षित क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर की पार्टी से साथ अब हरियाणा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। दोनों दल राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 70 और 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। भाजपा ने हरियाणा के लोकसभा चुनाव से पहले जजपा को झटका दे दिया था। राज्य की 10 लोकसभा सीटों में से एक भी सीट जजपा को नहीं दी थी। यहीं से दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी ने अपना रास्ता अलग कर लिया था। हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर जजपा ने चुनाव लड़ा पर उसे कामयाबी नहीं मिली। भाजपा ने पांच लोकसभा सीट चुनाव में जीती। लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य की सरकार से बाहर हुए दुष्यंत चौटाला अपनी पार्टी के आधार को बचाने के लिए लगातार संघ...

यूपी : भगवान श्रीराम की प्रतिमा को युवक ने क्षतिग्रस्त किया

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में मंगलवार को चौराहे पर लगी भगवान श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा को एक युवक ने अचानक वहां पहुंचकर क्षतिग्रस्त कर दिया। युवक को प्रतिमा की तरफ जाते देखकर कुछ युवक उसको रोकने के लिए दौड़े लेकिन तब तक उसने प्रभु श्री राम की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां पहुंचे युवकों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोगों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी है। हालांकि कुछ लोग मौके से पकड़े गए युवक को मंदबुद्धि बता रहे हैं परंतु अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। अम्बेडकर नगर में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर फव्वारा तिराहे पर भगवान श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा लगी हुई है।  आज एक युवक ने अचानक वहां लगी प्रतिमा के चबूतरे पर चढ़कर उसका अंगूठा तोड़ दिया। इसका वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। जब वह युवक प्रतिमा तोड़ने के लिए चबूतरे पर चढ़ा तो यह देखकर वहां मौजूद कुछ युवक उसे दौड़कर रोकने के लिए पहुंचे लेकिन तब तक उसने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सवाल यह भी उठ रहा है कि...

Video - मासूमियत पर मत जाइए मासूम पर डालिए नजर, सच जानकर खौल उठेगा खून

चित्र
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र की एक घटना का सच जानकर सभी का खून खौल उठा है। घटना में एक मां ने अपनी 3 साल की मासूम बेटी का अपने हाथों कत्ल कर दिया। फिर उसके शव को एक लाल ट्रॉली बैग में भरकर फेंक दिया। यह सब महज इस युवती ने एक ऐसे युवक की खातिर किया, जिसके साथ शादीशुदा होने के बावजूद वह अपने पति को छोड़कर रहना चाहती थी, पर उस युवक की शर्त थी कि वह बच्ची को अपने साथ नहीं रखेगा। अपनी शादीशुदा जिंदगी को तहस-नहस कर उस युवक की शर्त मानते हुए इस निर्दयी युवती ने अपनी 3 साल की बेटी मिस्टी को अकेले ही मार कर घटनास्थल की साफ-सफाई की और चाकू सहित अन्य साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया। बीती 24 अगस्त को लाल ट्रॉली बैग व बच्ची का शव मिलने पर छानबीन के दौरान मुजफ्फरपुर पुलिस को मिले साक्ष्यों ने उसकी कारस्तानी की पोल खोल दी। मुजफ्फरपुर के एसपी सिटी अवधेश सरोज दीक्षित ने मीडिया को बताया कि इस युवती ने यह अपराध अकेले ही किया है। इसमें किसी और की संलिप्तता नहीं मिली है। पुलिस की पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी युवती का पहले से ही किसी के साथ प्रेम प्र...

Video - NC-कांग्रेस ने 5 सीटों पर दोस्ताना मुकाबले के साथ J&K में सीटों का बंटवारा किया

चित्र
राज्य के विधानसभा चुनाव में 51 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस और 32 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस जम्मू और कश्मीर के विधानसभा चुनाव में एक सीट पैंथर्स पार्टी और एक सीट CPI(M को दी गई चुनाव के बाद सरकार बनाने की सूरत में गठबंधन जारी करेगा अपना साझा घोषणा पत्र नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कांफ्रेंस (NC) और कांग्रेस ने सीटों का बंटवारा कर लिया है। 90 विधानसभा सीटों में से 88 सीटों पर दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। NC 51 सीटों और कांग्रेस 32 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। दोनों दल 5 सीटों पर दोस्ताना मुकाबले करेंगे, क्योंकि इन पांच सीटों के लिए उनमें आपस में तालमेल नहीं बन सका है। NC और कांग्रेस गठबंधन ने राज्य के विधानसभा चुनाव में पैंथर्स पार्टी और CPI(M) के लिए एक-एक सीट छोड़ी है। NC के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में सोमवार को श्रीनगर में जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि N...

Video - मथुरा में जन्माष्टमी पर प्रभु की आरती और दर्शन में शामिल होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आशीर्वाद लिया

चित्र
मथुरा/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में प्रभु श्रीकृष्ण-श्रीराधा रानी की आरती और दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर उन्होंने प्रभु की आरती उतारी और उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री योगी ने इस बारे में अपने X हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, 'भुवो भरावतारकं भवाब्धिकर्णधारकं यशोमतीकिशोरकं नमामि चित्तचोरकम्। दृगन्तकान्तभङ्गिनं सदासदालसङ्गिनं दिने दिने नवं नवं नमामि नन्दसम्भवम्॥ पावन नगरी मथुरा में आज योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी के दिव्य और मनोहारी स्वरूप के दर्शन-पूजन किए। दुःखभंजन, यशोदानंदन, भगवान श्रीकृष्ण एवं श्रीराधा जी की अनुकम्पा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे, चराचर जगत का कल्याण हो।  कृष्ण कन्हैया लाल की जय! वृंदावन बिहारी लाल की जय!' #Mathura #Janmashtami #ShriKrishna #ShriRadha #LordShriKrishna #RadhaRani #CM #Yogi #YogiAdityanath #UP #YashodaNandan #मथुरा #जन्माष्टमी #श्रीकृष्ण #श्रीराधा #भगवान श्रीकृष्ण #राधा रानी #सीएम #योगी #योगी आदित्य नाथ #यूपी #यशोदा नंदन

जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए अखिलेश, 106 वर्षीय संत से लिया आशीर्वाद

चित्र
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज राजधानी के यदुनगर जौरी बिजनौर रोड सरोजनी नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए। वहां उन्होंने पूजा अर्चना की और भगवत भजन श्रवण किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी और अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय भी उनके साथ कार्यक्रम में शामिल रहे। इस अवसर पर इस्कान से आस्था रखने वाले विदेशी भक्तों ने हरे रामा-हरे कृष्णा के भजन भी प्रस्तुत किए। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक अन्य कार्यक्रम में 106 वर्षीय संत का आशीर्वाद लेने पहुंचे। राजधानी लखनऊ में सैनिक सोसायटी सरोजनीनगर क्षेत्र के शान्ति सदन जाकर 106 वर्षीय अयोध्या धाम के श्रद्धेय राम शरणाचार्य से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। आचार्य जी बद्रीनाथ क्षेत्र में भी प्रवास करते हैं। पूज्य राम शरणाचार्य ने अखिलेश यादव को विजय श्री का आशीर्वाद दिया। कहा, उनकी सफलता का समय शुरू हो रहा है, वे देश के सर्वोच्च पद तक जल्द ही पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे तो आपको पहले ही सर्वोच्च पद पर पहुंचना था पर अब कोई उनका रास्ता नहीं रोक पायेगा। उनके हाथों में देश सुर...

Video - बरसाना में राधा रानी के दर्शन करिए रोप-वे से, ब्रह्मांचल पर्वत पर जाने को नहीं चढ़नी होंगी 251 सीढ़ियां

चित्र
  मथुरा/बरसाना। योगी सरकार प्रदेश के सभी तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए लगातार सुविधाओं का इंतजाम कर रही है। अब बरसाने में भी श्रद्धालुओं के लिए राधा रानी के आसान दर्शन की व्यवस्था की गई है। मथुरा आने वाले अधिकांश श्रद्धालु बरसाना में राधा रानी के दर्शन करने के लिए जाते हैं। यहां उन्हें ब्रह्मांचल पर्वत पर 251 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचना होता है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले रविवार को मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बृजवासियों के लिए 1,037 करोड़ की विभिन्न 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर बरसाना में श्रीराधा रानी मंदिर जाने के लिए रोप-वे सुविधा का भी शुभारंभ हुआ। अब राधा रानी मंदिर जाने वाले श्रद्धालु इस खास सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। बरसाना में बना 210 मीटर लंबा यह रोप-वे जमीन से 30 मीटर की ऊंचाई पर चलेगा। इसमें एक साथ 12 ट्रॉलियां चलेंगी। एक ट्रॉली में छह लोग बैठ सकेंगे। करीब सात मिनट में श्रद्धालु बिना 251 सीढ़ियां चढ़े नीचे से ऊपर ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित मंदिर तक पहुंच जाएंगे। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ...

Video - राधा रानी मालखाने में, चोर जमानत पर, कन्हैया कर रहे इंतजार

चित्र
लखनऊ। शीर्षक पढ़कर चौंकिये मत। मामला ही कुछ ऐसा है। कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक मंदिर से 16 साल पहले राधा रानी की मूर्ति चोरी हो गई। पुलिस ने उसे बरामद किया। चोर भी पकड़े गए। राधा रानी की मूर्ति अभी घाटमपुर थाने के मालखाने में 16 साल से बंद है। चोर जमानत पर छूट चुके हैं पर मुकदमे में निर्णय नहीं आने की वजह से मंदिर में विराजित कन्हैया अभी भी राधा रानी इंतजार कर रहे हैं । करीब सवा सौ साल पुराने घाटमपुर के भदरस गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर में बीते 16 साल से बिना राधा रानी के हर रोज पूजा होती है। यहां पहले वाली राधा रानी की मूर्ति के बिना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। सन 2008 में राधा कृष्ण मंदिर से मूर्ति चोरी हुई थी, जबकि चोर जमानत पर रिहा हो चुके हैं। मंदिर की देखरेख करने वालों का कहना है कि राधारानी की मूर्ति आज भी घाटमपुर थाने के मालखाने में बंद है। सभी को मुकदमे के फैसले का इंतजार है। #Kanpur #Ghatampur #Bhadras village #Radha Rani #Krishna Kanhaiya #Radha Krishna #Temple #Idol #Theft #Police Malkhana #Court #कानपुर #घाटमपुर #भदरस गांव #राधा रानी #कृष्ण कन्ह...

Video - बांग्लादेश का जिक्र कर योगी आदित्य नाथ ने कहा, 'बंटेंगे तो कटेंगे'

चित्र
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सोमवार को आगरा में थे। यहां उन्होंने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य प्रतिमा का अनावरण करते हुए अपने संबोधन में बांग्लादेश का जिक्र किया। मुख्यमंत्री योगी ने वहां की स्थिति का उल्लेख करते हुए जनमानस से कहा, 'भाइयों-बहनों बंटेंगे तो कटेंगे'। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता और राष्ट्र तब सशक्त होगा, जब हम एक रहेंगे और नेक रहेंगे। बांग्लादेश के हालात की तरफ इशारा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वहां देख रहे हैं ना क्या हो रहा है। वहां की गलती यहां नहीं होनी चाहिए। एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा को प्राप्त करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य प्रतिमा की अनावरण किया। उन्होंने दुर्गादास राठौर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिस देश में दुर्गादास राठौर जैसे महान वीर पैदा होते हैं, उस देश का कोई विदेशी आक्रांता बाल भी बांका नहीं कर सकता है। #UP #CM #Yogi #YogiAdityanath #Agra #Durgadas #Rathore #BJP #Bangladesh #Hindu #यूपी #सीएम #योगी #योगी आदित्यना...