'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' वेब सीरीज को लेकर हंगामा, आतंकियों के नाम हिन्दू रखने पर भड़के हिन्दुस्तानी
नई दिल्ली। हिन्दुस्तानियों को अभी तक बेचैन करने वाली कंधार प्लेन हाईजैक की वास्तविक आतंकी घटना पर आधारित 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' वेब सीरीज में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने पर विवाद खड़ा हो गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा है। लोग वेब सीरीज के निर्माता पर इस बात को लेकर भड़के हुए हैं कि कंधार हाईजैक के आतंकी किरदारों के नाम बदलकर हिंदुओं के नाम पर रखने का दुस्साहस उसने कैसे किया? यह है मामला हिन्दुस्तान के साथ घटी इस वास्तविक घटना पर आधारित वेब सीरीज में कहानी बताने के तरीका लोगों को आक्रोशित किये हुए है। साफ तौर पर कहा जा रहा है कि इस सीरीज में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा गया है। यह घटना हिन्दुस्तान के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना है। आतंकी तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान नेपाल से भारतीय विमान को हाईजैक करके अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे, जहां पर उन्होंने बंधक यात्रियों के बदले में भारत सरकार से अपनी मांगें मनवायी थीं। तब वाजपेयी सरकार में लालकृष्ण आडवाणी केंद्रीय गृहमंत्री थे। आतंकवादियों का नाम बदलकर किया यह 'आईसी 814: द कंधार हाईज...