भारतीय आतंकवादी के नेटवर्क से पाक खुफिया एजेंसी ISI देश में उत्पाद करने की फिराक में
नई दिल्ली। करीब पांच साल पहले भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया हैदराबाद निवासी फरहतुल्लाह गोरी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की गोद में बैठकर देश में 'फिदायीन हमलों' की साजिश रच रहा है। अपने नेटवर्क को वीडियो संदेश जारी करके भारत में ट्रेनों को डिरेल करने, सप्लाई चेन को नष्ट करने और अन्य उत्पाती गतिविधियों को करने के लिए उकसाने वाले फरहतुल्लाह गोरी का हाल ही में टेलीग्राम पर सामने आया 3 मिनट का एक वीडियो भारतीय खुफिया एजेंसियों को चिंता में डाले हुए है।
हाल के दिनों में देश के विभिन्न इलाकों में ट्रेनों को डिटेल करने की कोशिश करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें ट्रेन की पटरी पर सीमेंट का ब्लॉक रखना, लट्ठा रखना और अन्य सामान रखकर ट्रेनों को गिरने या पलटाने के प्रयास असफल हो गए। फरहतुल्लाह गोरी वीडियो में प्रेशर कुकर का उपयोग करके बम विस्फोट करने के विभिन्न तरीकों के बारे में भी बता रहा है। अभी पाकिस्तान में पनाह लिये फरहतुल्लाह ने ही ISI की मदद से अपने नेटवर्क के जरिये बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की साजिश रची थी।
- इनपुट साभार
'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी फरहतुल्लाह गोरी ने टेलीग्राम पर एक वीडियो जारी कर अपने समर्थकों से दिल्ली, मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में ट्रेन दुर्घटनाओं को अंजाम देने की अपील की है। गोरी ने अपने समर्थकों से कहा है कि वे 'सप्लाई चेन को निशाना बनाकर व्यवस्था को नुकसान पहुंचाएं' और 'अलग-अलग तरीकों से अराजकता फैलाएं।' उसने कहा कि पेट्रोल पाइपलाइनों, उनके लॉजिस्टिक चेन और रेलवे लाइनों को निशाना बनाओ, इससे हड़कंप मच जाएगा। सरकार हमारे खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन हम हार नहीं मानेंगे और जल्द या देर से हम सत्ता हासिल करेंगे।
खुफिया एजेंसियों ने की है वीडियो की पुष्टि
गोरी के इस बयान से चिंतित सुरक्षा एजेंसियां हाल की कुछ घटनाओं की जांच कर रही हैं। बीती 23 और 24 अगस्त को वंदे भारत ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए सीमेंट के ब्लॉक रखे गए थे, जिसकी भी जांच चल रही है। गोरी के सामने आये वीडियो में उसने अपने समर्थकों से 'फिदायीन हमला' करने और हिंदू नेताओं तथा पुलिस को निशाना बनाने की बात भी कही है। उसने कहा, 'अलग-अलग तरीकों से हमला करो और देखो कि कहां सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है।' खुफिया एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह वीडियो 1-2 हफ्तों से प्रसारित हो रहा है।
भारत में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाना मकसद
मार्च में भी ISI ने गोरी से एक वीडियो जारी करवाया था, जिसमें उसने भारत के खिलाफ जंग का ऐलान किया था। गोरी पर 2002 के अक्षरधाम मंदिर हमले सहित कई हमलों का मास्टरमाइंड होने का शक है। अभी लाहौर से अपनी गतिविधियां जारी रखे गोरी को लेकर खुफिया एजेंसियों को शक है कि उसकी अचानक बढ़ी सक्रियता ISI की साजिश का हिस्सा हो सकती है, जिसका मकसद भारत में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाना है।
#India #Pakistan #Lahore #Pakistani Intelligence Agency #ISI #Akshardham Temple Attack #Train Derailment #Pressure Cooker Bomb Blast #Communal Tension #Hindu Leader Murder #Telegram #Video #Intelligence Agencies #Indian Intelligence Agency #Bengaluru #Rameshwar Cafe Blast
#भारत #पाकिस्तान #लाहौर #पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी #आईएसआई #अक्षरधाम मंदिर हमला #ट्रेन डिरेल हमला #प्रेशर कुकर बम ब्लास्ट #सांप्रदायिक तनाव #हिंदू नेता मर्डर #टेलीग्राम #वीडियो #खुफिया एजेंसियां #भारतीय खुफिया एजेंसी #बेंगलुरु #रामेश्वर कैफे ब्लास्ट


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें