Video - बरसाना में राधा रानी के दर्शन करिए रोप-वे से, ब्रह्मांचल पर्वत पर जाने को नहीं चढ़नी होंगी 251 सीढ़ियां

 

मथुरा/बरसाना। योगी सरकार प्रदेश के सभी तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए लगातार सुविधाओं का इंतजाम कर रही है। अब बरसाने में भी श्रद्धालुओं के लिए राधा रानी के आसान दर्शन की व्यवस्था की गई है। मथुरा आने वाले अधिकांश श्रद्धालु बरसाना में राधा रानी के दर्शन करने के लिए जाते हैं। यहां उन्हें ब्रह्मांचल पर्वत पर 251 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचना होता है।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले रविवार को मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बृजवासियों के लिए 1,037 करोड़ की विभिन्न 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर बरसाना में श्रीराधा रानी मंदिर जाने के लिए रोप-वे सुविधा का भी शुभारंभ हुआ। अब राधा रानी मंदिर जाने वाले श्रद्धालु इस खास सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

बरसाना में बना 210 मीटर लंबा यह रोप-वे जमीन से 30 मीटर की ऊंचाई पर चलेगा। इसमें एक साथ 12 ट्रॉलियां चलेंगी। एक ट्रॉली में छह लोग बैठ सकेंगे। करीब सात मिनट में श्रद्धालु बिना 251 सीढ़ियां चढ़े नीचे से ऊपर ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित मंदिर तक पहुंच जाएंगे। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधीन पीपीपी मॉडल पर शुरू किए गए इस रोप-वे का आने-जाने का किराया एक श्रद्धालु का ₹100 रखा गया है। जो यात्री सिर्फ एक तरफ से जाना या आना चाहेगा, उसे एक बार के लिए ₹60 किराया देना होगा। करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से बने इस रूट पर के दोनों छोर पर श्रद्धालुओं के लिए कैंटीन, टॉयलेट सहित अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है।

#Mathura #Barsana #CM #Yogi #YogiGovernment #YogiAdityanath #Radha Rani Temple #Brahmanchal Mountain #Ropeway #Devotees #UP

#मथुरा #बरसाना #सीएम #योगी #योगी सरकार #योगी आदित्य नाथ #राधा रानी मंदिर #ब्रह्मांचल पर्वत #रोपवे #श्रद्धालु #यूपी




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा