Video - बांग्लादेश का जिक्र कर योगी आदित्य नाथ ने कहा, 'बंटेंगे तो कटेंगे'

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सोमवार को आगरा में थे। यहां उन्होंने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य प्रतिमा का अनावरण करते हुए अपने संबोधन में बांग्लादेश का जिक्र किया। मुख्यमंत्री योगी ने वहां की स्थिति का उल्लेख करते हुए जनमानस से कहा, 'भाइयों-बहनों बंटेंगे तो कटेंगे'।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता और राष्ट्र तब सशक्त होगा, जब हम एक रहेंगे और नेक रहेंगे। बांग्लादेश के हालात की तरफ इशारा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वहां देख रहे हैं ना क्या हो रहा है। वहां की गलती यहां नहीं होनी चाहिए। एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा को प्राप्त करेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य प्रतिमा की अनावरण किया। उन्होंने दुर्गादास राठौर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिस देश में दुर्गादास राठौर जैसे महान वीर पैदा होते हैं, उस देश का कोई विदेशी आक्रांता बाल भी बांका नहीं कर सकता है।

#UP #CM #Yogi #YogiAdityanath #Agra #Durgadas #Rathore #BJP #Bangladesh #Hindu

#यूपी #सीएम #योगी #योगी आदित्यनाथ #आगरा #दुर्गादास #राठौर #भाजपा #बांग्लादेश #हिंदू



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा