यूपी : भगवान श्रीराम की प्रतिमा को युवक ने क्षतिग्रस्त किया


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में मंगलवार को चौराहे पर लगी भगवान श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा को एक युवक ने अचानक वहां पहुंचकर क्षतिग्रस्त कर दिया। युवक को प्रतिमा की तरफ जाते देखकर कुछ युवक उसको रोकने के लिए दौड़े लेकिन तब तक उसने प्रभु श्री राम की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां पहुंचे युवकों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोगों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी है। हालांकि कुछ लोग मौके से पकड़े गए युवक को मंदबुद्धि बता रहे हैं परंतु अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।


अम्बेडकर नगर में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर फव्वारा तिराहे पर भगवान श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा लगी हुई है। आज एक युवक ने अचानक वहां लगी प्रतिमा के चबूतरे पर चढ़कर उसका अंगूठा तोड़ दिया। इसका वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। जब वह युवक प्रतिमा तोड़ने के लिए चबूतरे पर चढ़ा तो यह देखकर वहां मौजूद कुछ युवक उसे दौड़कर रोकने के लिए पहुंचे लेकिन तब तक उसने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सवाल यह भी उठ रहा है कि वीडियो बनाने वालों को यह कैसे जानकारी थी कि वह युवक प्रतिमा तोड़ने के लिए ही उधर दौड़ लगा रहा है। फिलहाल पुलिस सारे मामले की छानबीन कर रही है।

#UP #Uttar Pradesh #AmbedkarNagar #Akbarpur #Kotwali #Shahzadpur Tiraha #Fountain Tiraha #Prabhu Shri Ramchandra #Prabhu Shri Ram #Rajaram #Statue #Angutha #Damaged

#यूपी #उत्तर प्रदेश #अंबेडकर नगर #अकबरपुर #कोतवाली #शहजादपुर तिराहा #फव्वारा तिराहा #प्रभु श्री रामचंद्र #प्रभु श्री राम #राजाराम #प्रतिमा #अंगूठा #क्षतिग्रस्त


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा