Video - NC-कांग्रेस ने 5 सीटों पर दोस्ताना मुकाबले के साथ J&K में सीटों का बंटवारा किया

  • राज्य के विधानसभा चुनाव में 51 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस और 32 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
  • जम्मू और कश्मीर के विधानसभा चुनाव में एक सीट पैंथर्स पार्टी और एक सीट CPI(M को दी गई
  • चुनाव के बाद सरकार बनाने की सूरत में गठबंधन जारी करेगा अपना साझा घोषणा पत्र

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कांफ्रेंस (NC) और कांग्रेस ने सीटों का बंटवारा कर लिया है। 90 विधानसभा सीटों में से 88 सीटों पर दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। NC 51 सीटों और कांग्रेस 32 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। दोनों दल 5 सीटों पर दोस्ताना मुकाबले करेंगे, क्योंकि इन पांच सीटों के लिए उनमें आपस में तालमेल नहीं बन सका है। NC और कांग्रेस गठबंधन ने राज्य के विधानसभा चुनाव में पैंथर्स पार्टी और CPI(M) के लिए एक-एक सीट छोड़ी है।

NC के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में सोमवार को श्रीनगर में जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि NC-कांग्रेस गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे हो गया है। राज्य की 90 सीटों में से 51 सीटों पर NC और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पांच सीटों पर दोनों पार्टियां मुकाबले में आमने-सामने उतरेंगी। एक सीट पैंथर्स पार्टी और एक सीट कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी के लिए छोड़ी गई है।

तब जारी करेंगे साझा घोषणा पत्र

वहीं एक अन्य मौके पर मीडिया से नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि NC और कांग्रेस का अपना-अपना चुनाव घोषणा पत्र होगा। दोनों दलों में इस पर कोई मतभेद नहीं है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव के बाद सरकार बनाने की सूरत में दोनों दल मिलकर साझा घोषणा पत्र जारी करेंगे।

#Jammu and Kashmir #J&K Assembly Elections #Jammu Kashmir Assembly Elections #National Conference #NC #Congress #Panthers Party #CPM #Farooq Abdullah #Omar Abdullah #Rahul Gandhi

#जम्मू और कश्मीर #जेएंडके विधानसभा चुनाव #जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव #नेशनल कांफ्रेंस #एनसी #कांग्रेस #पैंथर्स पार्टी #सीपीएम #फारूक अब्दुल्ला #उमर अब्दुल्ला #राहुल गांधी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा