हरियाणा : मतदान और मतगणना की तारीखों में बदलाव

नई दिल्ली। भारत के निर्वाचन आयोग ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया है। कार्यक्रम में बदलाव की मांग वहां पर बिश्नोई समाज के एक प्रमुख कार्यक्रम की वजह से की जा रही थी। हरियाणा-राजस्थान का बिश्नोई समाज गुरु जंभेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह मानता है। इस उत्सव की तारीखें मतदान की तिथियों से टकरा रही थीं।

जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा, हरियाणा में भी होंगे चुनाव

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार हरियाणा में अब 1 अक्टूबर के बजाय 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि इससे पहले 4 अक्टूबर को हरियाणा के चुनाव परिणामों की मतगणना की जानी थी। अब मतगणना की तारीख को 8 अक्टूबर कर दिया गया है। इसी तारीख को अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। जम्मू और कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तारीखों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।


 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा