जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए अखिलेश, 106 वर्षीय संत से लिया आशीर्वाद

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज राजधानी के यदुनगर जौरी बिजनौर रोड सरोजनी नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए। वहां उन्होंने पूजा अर्चना की और भगवत भजन श्रवण किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी और अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय भी उनके साथ कार्यक्रम में शामिल रहे। इस अवसर पर इस्कान से आस्था रखने वाले विदेशी भक्तों ने हरे रामा-हरे कृष्णा के भजन भी प्रस्तुत किए।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक अन्य कार्यक्रम में 106 वर्षीय संत का आशीर्वाद लेने पहुंचे। राजधानी लखनऊ में सैनिक सोसायटी सरोजनीनगर क्षेत्र के शान्ति सदन जाकर 106 वर्षीय अयोध्या धाम के श्रद्धेय राम शरणाचार्य से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। आचार्य जी बद्रीनाथ क्षेत्र में भी प्रवास करते हैं।

पूज्य राम शरणाचार्य ने अखिलेश यादव को विजय श्री का आशीर्वाद दिया। कहा, उनकी सफलता का समय शुरू हो रहा है, वे देश के सर्वोच्च पद तक जल्द ही पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे तो आपको पहले ही सर्वोच्च पद पर पहुंचना था पर अब कोई उनका रास्ता नहीं रोक पायेगा। उनके हाथों में देश सुरक्षित रहेगा। देश को आपकी आवश्यकता है।

    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा