पश्चिम बंगाल में तैनात बहराइच का लाल अग्निवीर शहीद

 

  • शहीद का शव लाने परिवार के लोग पश्चिम बंगाल गए, देर शाम तक आने की संभावना 

बहराइच। जिले के गुरगुट्टा गांव निवासी सेना का जवान दिलीप निषाद पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। इसकी सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। लोग सोशल मीडिया पर संवेदनाएं जता रहे हैं। पार्थिव शरीर लाने के लिए परिवार के लोग पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के गुरगुट्टा गांव निवासी दिलीप निषाद (21वर्ष) पुत्र जमुना निषाद को अग्निवीर योजना के तहत डेढ़ वर्ष पूर्व सेना में तैनाती मिली थी। जवान के बड़े भाई विनोद निषाद ने बताया कि इस समय भाई की तैनाती पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में बंगलादेश बॉर्डर पर थी। मंगलवार रात नौ बजे भाई के शहीद होने की जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गई। 

उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। विनोद के साथ पिता और चाचा फ्लाइट से पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। बुधवार रात तक पार्थिव शरीर गांव पहुंचने की संभावना है। वहीं जवान की शहादत पर लोग सोशल मीडिया पर संवेदना जता रहे हैं। शहीद जवान के घर लोगों की भीड़ जुट रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा