'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' वेब सीरीज को लेकर हंगामा, आतंकियों के नाम हिन्दू रखने पर भड़के हिन्दुस्तानी


नई दिल्ली। हिन्दुस्तानियों को अभी तक बेचैन करने वाली कंधार प्लेन हाईजैक की वास्तविक आतंकी घटना पर आधारित 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' वेब सीरीज में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने पर विवाद खड़ा हो गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा है। लोग वेब सीरीज के निर्माता पर इस बात को लेकर भड़के हुए हैं कि कंधार हाईजैक के आतंकी किरदारों के नाम बदलकर हिंदुओं के नाम पर रखने का दुस्साहस उसने कैसे किया? 

यह है मामला

हिन्दुस्तान के साथ घटी इस वास्तविक घटना पर आधारित वेब सीरीज में कहानी बताने के तरीका लोगों को आक्रोशित किये हुए है। साफ तौर पर कहा जा रहा है कि इस सीरीज में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा गया है। यह घटना हिन्दुस्तान के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना है। आतंकी तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान नेपाल से भारतीय विमान को हाईजैक करके अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे, जहां पर उन्होंने बंधक यात्रियों के बदले में भारत सरकार से अपनी मांगें मनवायी थीं। तब वाजपेयी सरकार में लालकृष्ण आडवाणी केंद्रीय गृहमंत्री थे।

आतंकवादियों का नाम बदलकर किया यह

'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' वेब सीरीज में भोला और शंकर आदि नाम रख दिए गए हैं, जबकि उस समय विमान हाईजैक करने वालों के असली नाम मोहम्मद इब्राहिम अख्तर, मोहम्मद शाहिद अख्तर, मोहम्मद सन्नी अहमद, मोहम्मद जहूर मिस्त्री और मोहम्मद शाकिर है। आरोप लगाते हुए सवाल उठाया जा रहा है कि नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर आदि के महत्वपूर्ण किरदारों वाली इस वेब सीरीज में इस्लामी आतंकवाद को छिपाने की कोशिश क्यों की गई है?

जानिए क्या था कंधार प्लेन हाईजैक 

कंधार प्लेन हाईजैक में हिन्दुस्तानी विमान को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था। यह घटना 24 दिसंबर 1999 को हुई थी। विमान ने नेपाल के काठमांडू से उड़ान भरी थी कि उसमें सवार आतंकवादियों ने हथियारों के बल पर विमान को कब्जे में ले लिया। आतंकवादियों ने विमान को पाकिस्तान ले जाने की मांग की। इस दौरान बातचीत के क्रम में वाजपेयी सरकार को आतंकवादियों की मांग माननी पड़ी और विमान को अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया। कंधार में आतंकवादियों ने कुछ बंधकों को छोड़ दिया और बदले में तीन आतंकवादियों को रिहा करने की मांग की। इसके बाद तीन आतंकवादियों को रिहा करके सभी बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया। कंधार प्लेन हाईजैक में मुख्य रूप से जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन शामिल था, जो पाकिस्तान की धरती से अपने आतंकी संगठन को चलाता है।

#Kandhar plane hijack #kandhar plane hijack web series #India #Hindustan #terrorist #Nepal #hostess #Bharat Sarkar #Pakistani terrorist #Afghanistan #kandhar #Vajpayee Sarkar #Lal Krishna Advani #Atal Bihari Vajpayee #pm #plane hijack #Jaish-e-Mohammed #Masood Azhar #Kathmandu #IC 814: The Kandahar Hijack web series

#कंधार विमान अपहरण #कंधार विमान अपहरण वेब सीरीज #भारत #हिंदुस्तान #आतंकवादी #नेपाल #परिचारिका #भारत सरकार #पाकिस्तानी आतंकवादी #अफगानिस्तान #कंधार #वाजपेयी सरकार #लाल कृष्ण आडवाणी #अटल बिहारी वाजपेयी #दोपहर #विमान अपहरण #जैश-ए -मोहम्मद #मसूद अज़हर #काठमांडू #आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेब सीरीज

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा