यूपी : अब 'नोट जिहाद', यहां मदरसे में छाप रहे थे जाली नोट
लखनऊ। सभी जातियों और धर्मों के विकास के लिए सक्रिय राज्य और केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराध करने के रोज नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। इसमें 'जिहाद' का भी एक पैटर्न है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ऐसी ही एक खबर आ रही है। यहां एक मदरसे में नकली नोट छापे जा रहे थे और उन नोटों को छापने के बाद आसपास की बाजार में खपाया जा रहा था। पुलिस ने मदरसे में छापा मार कर ₹100 के 1300 सौ नोट और स्कैनर व प्रिंटर आदि सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में मदरसे का मौलाना भी शामिल है।
प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने एक सूचना के आधार पर शहर के अतरसुईया इलाके में छापेमारी की। अतरसुईया इलाके के एक मदरसे में छापेमारी की कार्रवाई देखकर सभी चौंके लेकिन जब सच सामने आया तो लोगों को खामोश हो जाना पड़ा। यहां अतरसुईया स्थित जामिया हबीबिया मदरसे से नकली नोट बरामद किए गए। मौलवी मोहम्मद तफसीरूल की संलिप्तता वाले इस नकली नोट के कारखाने से पुलिस ने मौलवी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां से नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला स्कैनर, प्रिंटर और 1300 नकली नोट मिले हैं।
आसपास की बाजार में खपाये जा रहे थे नकली नोट
ये सभी 1300 नोट ₹100 के हैं। पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि नकली नोट छापकर आसपास के बाजार में खपाये जा रहे थे। पुलिस विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी हुई है।
#UP #Prayagraj #CommissioneratePolice #Madrasa #AtarsuiyaMohalla #JamiaHabibiaMadrasa #Madrasa #NoteJihad #Crime News #Prayagraj #Crime News #Uttar Pradesh Crime News
#यूपी #प्रयागराज #कमिश्नरेट पुलिस #मदरसा #अतरसुईया मोहल्ला #जामिया हबीबिया मदरसा #मदरसा #नोट जिहाद #अपराध समाचार #प्रयागराज #अपराध समाचार #उत्तर प्रदेश अपराध समाचार
.jpg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें