आरएसएस chief मोहन भागवत की सुरक्षा केरल बैठक से पहले बढ़ाई गई, PM और गृहमंत्री के बराबर होगी सुरक्षा व्यवस्था
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अब उनकी सुरक्षा व्यवस्था देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के बराबर होगी। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के थ्रेट अलर्ट की रिपोर्ट पर केरल में RSS की होने वाली बैठक से ठीक पहले डॉ. भागवत की सुरक्षा Z+ से बढ़ाकर अति उच्च स्तर की कर दी गई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान अब उनकी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। अभी तक यह जिम्मेदारी 58 कमांडो की टीम संभालती रही है।
आईबी की रिपोर्ट के बाद उच्च स्तर पर लिये गए इस निर्णय के अनुसार RSS चीफ मोहन भागवत की सुरक्षा व्यवस्था को एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) में अपग्रेड किया गया है। इसके तहत डॉ. भागवत के कार्यक्रम स्थल पर पहले से एक टीम निरीक्षण करेगी। ASL की टीम कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को चेक करने के बाद वहां पर आरएसएस chief को कार्यक्रम में शामिल होने की क्लेरेंस देगी। सूत्रों के अनुसार ASL की रिपोर्ट के बाद ही CISF के सुरक्षा दस्ते कि निगरानी में सरसंघचालक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 31 अगस्त, 1-2 सितंबर को केरल के पालक्काड में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक इस वर्ष केरल के पालक्काड में इसी माह 31 अगस्त एवं 1 तथा 2 सितंबर 2024 को आयोजित हो रही है। तीन दिवसीय यह अखिल भारतीय बैठक सामान्यतः वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। पिछले वर्ष यह बैठक सितंबर 2023 में पुणे में संपन्न हुई थी। इस अखिल भारतीय समन्वय बैठक में संघ प्रेरित विविध संगठनों में कार्यरत संगठन के प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होते हैं। यह सभी संगठन समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के सकारात्मक कार्यों में लोकतांत्रिक पद्धति से सामाजिक परिवर्तन के कार्य में सक्रिय रहते है।
राष्ट्रीय हित के परिदृश्य पर भी होगी चर्चा
बैठक में विविध संगठन के कार्यकर्ता अपने कार्य की जानकारी तथा अनुभवों का निवेदन तथा आदान-प्रदान करेंगे। राष्ट्रीय हित के विभिन्न विषयों के संदर्भ में वर्तमान परिदृश्य, हाल में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा सामाजिक परिवर्तन के अन्यान्य आयामों पर योजनाओं के संदर्भ में बैठक में चर्चा होगी। सभी संगठन विविध विषयों पर परस्पर सहयोग तथा समन्वय को और अधिक बढ़ाने हेतु आवश्यक उपायों पर भी चर्चा करेंगे।
RSS की बैठक में ये होंगे शामिल
इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के सभी छह सह सरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी भाग लेंगे। इस बैठक में राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ सहित 32 संघ प्रेरित विविध संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री एवं प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे।
#RSS #sarsanghchalak #Mohan Bhagwat #Keral #Palakkad #IB #ASL #RSS chief security #black cat Commando #pm #MHA #Amit Shah #Narendra Modi
#आरएसएस #सरसंघचालक #मोहन भागवत #केरल #पलक्कड़ #आईबी #एएसएल #आरएसएस प्रमुख सुरक्षा #ब्लैक कैट कमांडो #पीएम #एमएचए #अमित शाह #नरेंद्र मोदी

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें