Video - राधा रानी मालखाने में, चोर जमानत पर, कन्हैया कर रहे इंतजार
लखनऊ। शीर्षक पढ़कर चौंकिये मत। मामला ही कुछ ऐसा है। कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक मंदिर से 16 साल पहले राधा रानी की मूर्ति चोरी हो गई। पुलिस ने उसे बरामद किया। चोर भी पकड़े गए। राधा रानी की मूर्ति अभी घाटमपुर थाने के मालखाने में 16 साल से बंद है। चोर जमानत पर छूट चुके हैं पर मुकदमे में निर्णय नहीं आने की वजह से मंदिर में विराजित कन्हैया अभी भी राधा रानी इंतजार कर रहे हैं ।
करीब सवा सौ साल पुराने घाटमपुर के भदरस गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर में बीते 16 साल से बिना राधा रानी के हर रोज पूजा होती है। यहां पहले वाली राधा रानी की मूर्ति के बिना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। सन 2008 में राधा कृष्ण मंदिर से मूर्ति चोरी हुई थी, जबकि चोर जमानत पर रिहा हो चुके हैं। मंदिर की देखरेख करने वालों का कहना है कि राधारानी की मूर्ति आज भी घाटमपुर थाने के मालखाने में बंद है। सभी को मुकदमे के फैसले का इंतजार है।
#Kanpur #Ghatampur #Bhadras village #Radha Rani #Krishna Kanhaiya #Radha Krishna #Temple #Idol #Theft #Police Malkhana #Court
#कानपुर #घाटमपुर #भदरस गांव #राधा रानी #कृष्ण कन्हैया #राधा कृष्ण #मंदिर #मूर्ति #चोरी #पुलिस मालखाना #अदालत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें