Video - यूपी : दिनदहाड़े 5 करोड़ की डकैती, पुलिस की पांच टीमें बदमाशों की कर रहीं तलाश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में बुधवार को दिनदहाड़े एक सर्राफा की दुकान में बदमाश घुसे और करीब 5 करोड़ रुपये की डकैती डालकर फरार हो गए। असलहा लेकर दुकान में घुसे चार-पांच बदमाश वहां से 3 किलो सोना और करीब 30 किलो चांदी के जेवर समेट कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। मौका-ए-वारदात पर आईजी प्रवीण कुमार खुद छानबीन के लिए पहुंचे। पुलिस की पांच टीमों को बदमाशों की तलाश में लगा दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और मौके से जुटाए गए अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की टीमें मामले की छानबीन कर रही हैं।

दिनदहाड़े हुई डकैती की यह वारदात सुल्तानपुर शहर के ठठेरी बाजार चौक इलाके में भरत जी सर्राफ की शॉप में हुई है। मुंह पर कपड़ा बांधे और हेलमेट लगाए बदमाशों ने अचानक दुकान में घुसकर वहां मौजूद चार-पांच लोगों पर असलहा तान दिया। इसके बाद सभी बदमाश असलहा दिखाते हुए वहां रखे सोने-चांदी के जेवरों को समेटने लगे। सारा जेवर समेटने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। डकैती की यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से फुटेज को हासिल करके अपनी छानबीन तेज कर दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाये। 

सर्राफा मालिक ने पुलिस को बताया कि करीब 3 किलो सोना और 30 किलो चांदी के जेवर की डकैती हुई है। सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि बदमाश शहर से बाहर नहीं निकल सके हैं, क्योंकि घटना की जानकारी मिलते ही जिले को सील कर दिया गया था। पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। बदमाश बचकर निकल नहीं सकेंगे। उन्होंने 24 घंटे के अंदर मामले के खुलासे का आश्वासन दिया है।

#UP #Sultanpur #Bullion Trader #Bullion Shop #Bharatji Saraf #Robbery #Dacoit #Gold #Silver #Jewelry #UP Crime News #Sultanpur Crime News

#यूपी #सुल्तानपुर #सर्राफा कारोबारी #सर्राफा दुकान #भरत जी सर्राफ #डकैती #बदमाश #डकैत #सोना #चांदी #जेवर #यूपी क्राइम न्यूज #सुल्तानपुर अपराध समाचार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा