पाकिस्तान में चर्च के पादरी को भारत के इस राज्य में मिली नागरिकता


नई दिल्ली। भारत से बंटवारे के बाद बने पड़ोसी देश पाकिस्तान स्थित एक चर्च के पादरी जोसेफ परेरा को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के तहत देश में नागरिकता प्रदान कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पादरी जोसेफ परेरा को नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा।

अपने ऑफिशियल X हैंडल पर नागरिकता प्रदान करने की तस्वीरों को साझा करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा, 'मैं नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 के तहत श्री जोसेफ परेरा को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह प्रावधान पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों के व्यक्तियों को नागरिकता प्रदान करता है।' 

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि श्री जोसेफ परेरा, जो मूल रूप से गोवा वंश के थे, गोवा की मुक्ति से पहले पाकिस्तान चले गए थे। वह 11 सितंबर 2013 से भारत में रह रहे हैं, जिससे वह भारतीय नागरिकता के लिए पात्र हो गए हैं। मैं श्री जोसेफ परेरा को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई देता हूं और माननीय प्रधान मंत्री श्री के प्रति आभार व्यक्त करता हूं @नरेंद्र मोदी जी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री श्री @अमितशाह जी को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम बनाने और लागू करने में उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद।

#Goa #Pakistan #India #Church #Christian #Pastor #Joseph Perera #CM Goa #Pramod Sawant #BJP ruled state #CAA

#गोवा #पाकिस्तान #भारत #चर्च #ईसाई #पादरी #जोसेफ परेरा #सीएम गोवा #प्रमोद सावंत #बीजेपी शासित राज्य #सीएए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा