टीम लीडर लगड़ा साथियों के साथ पहुंच से दूर, चार भेड़िये दबोच गए

 

लखनऊ। बहराइच के करीब 35 गांवों में आतंक का पर्याय बन चुके भेड़ियों की तलाश में 16 टीमें लगी हुई हैं। इलाके में बाराबंकी, गोंडा और बहराइच के वन विभाग के अधिकारी अपनी टीमों के साथ नरभक्षी भेड़ियों की तलाश कर रहे हैं। इस बीच गुरुवार को बिछाये गए जाल में इन भेड़ियों को दबोचने में कामयाबी मिली। अब तक चार भेड़ियों को पकड़ लिया गया है। शुक्रवार को इन भेड़ियों का टीम लीडर बताया जा रहा लगड़ा भेड़िया और उसके बचे साथियों की तलाश संभावित जगहों पर ड्रोन के जरिये जारी थी। रेस्क्यू टीम का कहना है कि इनको पकड़ने के लिए पिंजड़े लगे हुए हैं। 

बीते कुछ दिनों से बहराइच के गांवों में भेड़ियों का भारी आतंक है। ये भेड़िये रात के अंधेरे में गांवों में घुसकर बच्चों को उठा ले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन्होंने 55 हमलों में अब तक 46 से ज्यादा लोगों को घायल किया है। नौ बच्चों को मार डालने की बात बतायी जा रही है। स्थिति की भयावहता को समझते हुए हाल ही में प्रदेश के वन मंत्री ने प्रभावित गांवों में पहुंच कर लोगों से बात की। वन विभाग की टीम को और सक्रियता के साथ अन्य संसाधनों से लैस कर ऑपरेशन भेड़िया में लगाया गया। जिसका नतीजा रहा कि चार भेड़ियों को पकड़ लिया गया है। जल्द ही अन्य भेड़ियों को पकड़ लिया जाएगा।

परिवार की तरह मिलकर रहते हैं भेड़िये

भेड़िये परिवार की तरह आपस में मिल-जुलकर रहते हैं। अपने परिवार के सदस्यों का पूरा ध्यान रखते हैं। शिकार भी अपने झुंड के साथ करते हैं। मनुष्य की तरह पारिवारिक जीवन अपनाने वाले भेड़ियों में अपने किसी सदस्य को कष्ट होने पर इंसान की तरह उसको लेकर चिंता दिखती है। इलाके में उत्पात मचाने वाले इन भेड़ियाें के बारे में बताया जा रहा है कि ये छह से आठ भेड़ियों का समूह है। इनका सरगना एक लंगड़ा भेड़िया है जो किसी हादसे में घायल हो गया था। आमतौर इंसानी बस्ती से दूर रहने वाले ये भेड़िये नजदीक के जंगल इलाके से इंसानी बस्ती के करीब आ गए हैं और इन गांवों के आसपास गन्ने और धान के खेतों में पनाह लिये हुए हैं। प्रभावित इलाकों में धान और गन्न की फसल के कारण इनको यहां छिपने में आसानी हो रही है। ड्रोन से ट्रैक करने पर इन भेड़ियों को इन फसलों के बीच से आते-जाते पाया गया है। 

फिलहाल लगातार ड्रोन कैमरों और वन विभाग की प्रशिक्षित टीम द्वारा ट्रैक किये जा रहे इन भेड़ियों में से चार को पकड़ने के बाद टीम उत्साहित है। इन भेड़ियों के चार साथियों को पकड़ लिये जाने के बाद इनके अन्य इलाकों की तरफ भागने से पहले इन्हें दबोच लेने के लिए टीमों की लिए आज रात से लेकर आने वाले कुछ और घंटे बेहद अहम हैं। उम्मीद की जा रही है इनके किसी और जगह भागने से पहले इन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

#UP #Bahraich #Wolf #OperationWolf #LameWolf #Barabaki #Gonda #ForestDepartment #Drone #DroneCamera #CannibalWolf #Forest #UP Bahraich Forest

#यूपी #बहराइच #भेडिया #ऑपरेशन भेड़िया #लंगड़ा भेड़िया #बाराबकी #गोंडा #वन विभाग #ड्रोन #ड्रोन कैमरा #नरभक्षी भेड़िया #जंगल #यूपी बहरइच फारेस्ट

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा